Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2025, 01:17 PM (IST)
Google Gemini App
Google ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए सुपर-डुपर ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने Google AI Pro के एनुअल प्लान पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऑफर के तहत आप इस प्लान को आधी कीमत में पा सकेंगे। ध्यान रहे यह ऑफर हमेशा के लिए नहीं है। यह कंपनी का एक लिमिटेड ऑफर है, जो कि कुछ ही समय तक उपलब्ध होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Google ने भारत में Emergency Location Service फीचर किया रोलआउट, मुसिबत के समय सही लोकेशन पर पहुंचेगी मदद
Gemini ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए साल 2026 आने से पहले खास ऑफर का ऐलान किया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Google AI Pro के प्लान पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत कंपनी प्लान पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। ऐसे में आप अभी लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत सिर्फ आधी कीमत में इस प्लान के एक्टिवेट करा सकते हैं। यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है। इसके तहत आपको Gemini 3 Pro, Nano Banana Pro, Deep Research और 2TB की Cloud Storage आदि का एक्सेस मिलता है। और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer
कीमत की बात करें, तो Google AI Pro के एनुअल प्लान की कीमत $199.99 (लगभह 17,950 रुपये) है, लेकिन ऑफर के तहत इस प्लान को आप मात्र $99.99 (लगभग 9,000 रुपये) में पा सकेंगे। ऑफर पीरियड खत्म होने के बाद इस प्लान के लिए आपको $239.88 चार्ज देना होगा। अगर आप नहीं चाहते कि आप ऑफर खत्म होने के बाद ऑटो-रेन्यू के दौरान आपके पैसे कटें, तो आप auto-pay सिस्टम को डिसेबल कर सकते हैं।
9to5Google की एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google One पर भी कुछ ऐसा ही ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत Google One सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। गूगल वन के बेसिक प्लान को आप $9.99 (लगभग 900 रुपये) में एनुअली एक्टिवेट करा सकते हैं, जिसकी कीमत $19.99 (लगभग 1,800 रुपये) है। वहीं, 2TB के प्लान को $99.99 (लगभग 9,000 रुपये) में पाया जा सकत है, जिसकी असल कीमत $49.99 (लगभग 4,490 रुपये) है।