comscore

Google Gemini 2.5 Pro: गूगल ने लाया खास AI मॉडल, बढ़ेगी ChatGPT की टेंशन

Google Gemini 2.5 Pro Experimental AI मॉडल को रिलीज कर दिया गया है। यह कंपनी के मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर है और मुश्किल समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 26, 2025, 05:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट Google Gemini 2.0 के अपग्रेडेड वर्जन Gemini 2.5 Pro Experimental को लॉन्च किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है। इसकी खूबी है कि यह रीजनिंग की मुश्किल से मुश्किल समस्या को चुटकियों में हल कर सकता है। यही नहीं नया मॉडल कोडिंग करने में भी सक्षम है। बेंचमार्किंग में भी इसे अन्य मॉडल की तुलना में पहला स्थान मिला है। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

Google Gemini 2.5 Pro Experimental

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि Google Gemini 2.5 Pro Experimental ‘स्टेट-ऑफ-द-स्टार्ट थिंकिंग’ मॉडल है। यह अपग्रेडेड रीजनिंग और कोडिंग स्किल के साथ आता है। हम इसे जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

नए AI मॉडल ने OpenAI 03 Mini और GPT 4.5 जैसे मॉडल को पछाड़ बेंचमार्क लीडरबोर्ड पर फर्स्ट पोजीशन हासिल की है। आपको बता दें कि lmarena.ai एक AI ओपन बेंचमार्क प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग मॉडल परफॉर्मेंस मॉनिटर करता है।

खूबियां

गूगल जेमिनी 2.5 प्रो एक्सपेरिमेंटल मॉडल की खूबियों के बारें में बात करें, तो यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्मार्ट है। यह बेसिक वीडियो गेम्स के लिए कोड जनरेट करने के साथ रीजनिंग की प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकता है। इसे 1 मिलियन टोकन का सपोर्ट मिला है।

कंपनी का यह AI मॉडल टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और वीडियो जैसे सोर्स से जानकारी कलेक्ट करके जटिल समस्याओं को सुलझा सकता है।

कौन कर पाएगा इस्तेमाल

गूगल का नया एआई मॉडल जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए अवेलेबल है, जिसका उपयोग गूगल एआई स्टूडियो से किया जा सकेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसका सपोर्ट Vertex यूजर्स को भी दिया जाएगा।