04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Gemini 2.5 Pro: गूगल ने लाया खास AI मॉडल, बढ़ेगी ChatGPT की टेंशन

Google Gemini 2.5 Pro Experimental AI मॉडल को रिलीज कर दिया गया है। यह कंपनी के मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर है और मुश्किल समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 26, 2025, 05:12 PM IST

Gemini AI features
Gemini AI was the major focus of the event. Google announced a host of Gemini updates and features, such as Call Notes, Pixel Studio (separate app), and more. Gemini is now smarter as it can understand what's on screen, letting you know what YouTube video you are watching and what it talks about.

Google ने अपने सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट Google Gemini 2.0 के अपग्रेडेड वर्जन Gemini 2.5 Pro Experimental को लॉन्च किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है। इसकी खूबी है कि यह रीजनिंग की मुश्किल से मुश्किल समस्या को चुटकियों में हल कर सकता है। यही नहीं नया मॉडल कोडिंग करने में भी सक्षम है। बेंचमार्किंग में भी इसे अन्य मॉडल की तुलना में पहला स्थान मिला है।

Google Gemini 2.5 Pro Experimental

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि Google Gemini 2.5 Pro Experimental ‘स्टेट-ऑफ-द-स्टार्ट थिंकिंग’ मॉडल है। यह अपग्रेडेड रीजनिंग और कोडिंग स्किल के साथ आता है। हम इसे जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।

नए AI मॉडल ने OpenAI 03 Mini और GPT 4.5 जैसे मॉडल को पछाड़ बेंचमार्क लीडरबोर्ड पर फर्स्ट पोजीशन हासिल की है। आपको बता दें कि lmarena.ai एक AI ओपन बेंचमार्क प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग मॉडल परफॉर्मेंस मॉनिटर करता है।

खूबियां

गूगल जेमिनी 2.5 प्रो एक्सपेरिमेंटल मॉडल की खूबियों के बारें में बात करें, तो यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्मार्ट है। यह बेसिक वीडियो गेम्स के लिए कोड जनरेट करने के साथ रीजनिंग की प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकता है। इसे 1 मिलियन टोकन का सपोर्ट मिला है।

कंपनी का यह AI मॉडल टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और वीडियो जैसे सोर्स से जानकारी कलेक्ट करके जटिल समस्याओं को सुलझा सकता है।

TRENDING NOW

कौन कर पाएगा इस्तेमाल

गूगल का नया एआई मॉडल जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए अवेलेबल है, जिसका उपयोग गूगल एआई स्टूडियो से किया जा सकेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसका सपोर्ट Vertex यूजर्स को भी दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language