comscore

Google Flights में मिलेगा Cheapest टैब, सर्च कर पाएंगे सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट

Google Flights के लिए एक नया फीचर आ रहा है, जिसकी मदद से यात्री सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर एक Cheapest टैब मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 18, 2024, 02:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Flights में एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को सस्ती फ्लाइट ढूंढने में मदद करेगा। दिवाली आ रही है और ऐसे में अपने घर जाने-आने के लिए लोग सस्ती फ्लाइट टिकट की तलाश में रहते हैं। इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को और भी सस्ती फ्लाइट टिकट ढूंढने में मदद करना है, जिससे यात्राओं के लिए पैसे बचाना आसान हो जाए। बात दें कि प्लेटफॉर्म पहले से ही कीमत और सुविधा को बैलेंस करने वाले कई ऑप्शन को हाइलाइट करता है। हालांकि, यह नया “Cheapest” टैब इस काम को और भी आसान बना देगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा

Google Flights में मिलेगा Cheapest टैब

Google Flights पर जब भी आप कोई फ्लाइट सर्च करेंगे तो सारी डिटेल डालर सर्च बटन पर क्लिक करके ही आपको Cheapest का ऑप्शन मिलेगा। अभी तक यूजर्स को Best का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाता है। अब इसके साथ Cheapest भी दिखएगा। news और पढें: YouTube ने TV App के लिए नया इंटरफेस किया लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े बदलाव

एक थर्ड-पार्टी बुकिंग साइट, एयरलाइन की तुलना में कम कीमत में फ्लाइट टिकट ऑफर करती है। इसके अलावा, यात्री आपने प्रस्थान वाले हवाई अड्डे की जगह अलग हवाई अड्डे पर कम रुपये में वापस आकर पैसे बचा सकते हैं। news और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश

इन बजट-फ्रैंडली ऑप्शन को और आसान बनाने के लिए, Google ने एक नया “Cheapest” टैब जोड़ा है। इस टैब को सिलेक्ट करके यात्री उन फ्लाइट ऑप्शन को देख पाएंगे, जो अधिक किफायती हैं। हालांकि, वे कुछ ट्रेड-ऑफ के साथ आ सकते हैं जैसे कि लंबे समय तक रुकना, सेल्फ ट्रांसफर या आपकी यात्रा के प्रत्येक फेज के लिए अलग-अलग एयरलाइनें। यह नई सुविधा अगले दो हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर रोल आउट होना शुरू हो जाएगी।

Google Shopping में आई नई सुविधा

इसी तरह से हाल ही में गूगल ने Shopping के लिए एक नया AI टूल पेश किया है। इसके जरिए Google Shopping पर कोई भी ड्रेस सर्च करने के बाद वह आपको कहां कितने दाम में मिल रही है, यह दिखाएगा। यूजर्स वहीं से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उसके दाम कम्पेयर कर पाएंगे। इसे रोल आउट कर दिया गया है। ये दोनों फीचर्स काफी उपयोगी हैं।