
Google Flights में एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को सस्ती फ्लाइट ढूंढने में मदद करेगा। दिवाली आ रही है और ऐसे में अपने घर जाने-आने के लिए लोग सस्ती फ्लाइट टिकट की तलाश में रहते हैं। इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को और भी सस्ती फ्लाइट टिकट ढूंढने में मदद करना है, जिससे यात्राओं के लिए पैसे बचाना आसान हो जाए। बात दें कि प्लेटफॉर्म पहले से ही कीमत और सुविधा को बैलेंस करने वाले कई ऑप्शन को हाइलाइट करता है। हालांकि, यह नया “Cheapest” टैब इस काम को और भी आसान बना देगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Google Flights पर जब भी आप कोई फ्लाइट सर्च करेंगे तो सारी डिटेल डालर सर्च बटन पर क्लिक करके ही आपको Cheapest का ऑप्शन मिलेगा। अभी तक यूजर्स को Best का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाता है। अब इसके साथ Cheapest भी दिखएगा।
एक थर्ड-पार्टी बुकिंग साइट, एयरलाइन की तुलना में कम कीमत में फ्लाइट टिकट ऑफर करती है। इसके अलावा, यात्री आपने प्रस्थान वाले हवाई अड्डे की जगह अलग हवाई अड्डे पर कम रुपये में वापस आकर पैसे बचा सकते हैं।
इन बजट-फ्रैंडली ऑप्शन को और आसान बनाने के लिए, Google ने एक नया “Cheapest” टैब जोड़ा है। इस टैब को सिलेक्ट करके यात्री उन फ्लाइट ऑप्शन को देख पाएंगे, जो अधिक किफायती हैं। हालांकि, वे कुछ ट्रेड-ऑफ के साथ आ सकते हैं जैसे कि लंबे समय तक रुकना, सेल्फ ट्रांसफर या आपकी यात्रा के प्रत्येक फेज के लिए अलग-अलग एयरलाइनें। यह नई सुविधा अगले दो हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर रोल आउट होना शुरू हो जाएगी।
इसी तरह से हाल ही में गूगल ने Shopping के लिए एक नया AI टूल पेश किया है। इसके जरिए Google Shopping पर कोई भी ड्रेस सर्च करने के बाद वह आपको कहां कितने दाम में मिल रही है, यह दिखाएगा। यूजर्स वहीं से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उसके दाम कम्पेयर कर पाएंगे। इसे रोल आउट कर दिया गया है। ये दोनों फीचर्स काफी उपयोगी हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language