
Google अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार काम करता रहता है। कुछ दिन पहले कंपनी ने एआई तकनीक से लैस जेमिनी को पेश किया था। अब टेक जाइंट नया ऐप लेकर आने वाला है, जिसका नाम Essentials है। इस ऐप में यूजर्स को गूगल मैसेज और फोटोज जैसी सर्विस एक ही जगह मिलेंगी। साथ ही, लिंक्स भी मिलेंगे, जिनके जरिए जरूरी फाइल को डाउनलोड किया जा सकेगा।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपकमिंग ऐप Essentials को खासतौर पर विंडोज (Windows) लैपटॉप यूजर्स के लिए तैयार कर रहा है। इस ऐप्लिकेशन में गूगल मैसेज, नियरबाय, ड्राइव, वन और फोटोज जैसे ऐप मिलेंगे। इसमें कंपनी के अन्य ऐप्स को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि HP पहला ब्रांड होगा, जिसके Envy, Pavilion और Omen लाइनअप के लैपटॉप में गूगल का Essentials ऐप मिलेगा। इससे यूजर्स एक ही जगह पर गूगल की सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे। इनके लिए उन्हें ब्राउजर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।
गूगल की ओर से अभी तक एसेंशियल्स ऐप की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि इस ऐप्लिकेशन को इस साल के अंत तक लैपटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
गूगल ने पिछले हफ्ते गूगल पिक्सल 9 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 79,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस फोन में 50mp का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10.5mp का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही मोबाइल फोन में 4700mAh की बैटरी और Tensor G4 चिप दी गई है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language