comscore

Google के इंजीनियर ने बनाया GitaGPT चैटबॉट, भगवद गीता के मुताबिक देगा जवाब

बेंगलुरु में रहने Google इंजीनियर ने भगवद गीता से इंस्पायर्ड AI ChatBot 'GitaGPT' लॉन्च किया है। डिटेल में जानिए इसके बारे में...

Published By: Swati Jha | Published: Feb 10, 2023, 04:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • GitaGPT खुद को एक "चैटबॉट" के रूप में पेश करती है ।
  • GitaGPT भगवद गीता के ज्ञान का इस्तेमाल करके यूजर्स को गाइड करता है।
  • यह प्लेटफॉर्म OpenAI के GPT-3 से चलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI के बनाए AI-चैटबॉट ChatGPT की रिलीज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में नए-नए इनोवेशन को तेजी दी है। ChatGPT की चर्चा तेज होने के बाद से ही सभी टेक दिग्गज कंपनियां इस फील्ड में अपने-अपने ChatBot लाने की तैयारी कर रही हैं। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

एक तरफ जहां Microsoft और Google जैसी कंपनियों ने क्रमशः अपने चैटबॉट्स, Bard और Bing को पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ अब, स्टार्ट-अप्स और डेवलपर भी अपने ChatBot पर काम कर रहे हैं ,जिसमें बेंगलुरु स्थित Google सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सुकुरु साई विनीत शामिल हैं। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

AI चैटबॉट स्पेस में विनीत का योगदान GitaGPT है। यह भगवद गीता के ज्ञान का इस्तेमाल करके जीवन के फैसलों पर यूजर्स को गाइड करता है। यह प्लेटफॉर्म OpenAI के GPT-3 से चलता है। यूजर्स इस AI चैटबॉट से सवाल पूछकर अपनी समस्याओं के जवाब के लिए गीता से सलाह ले सकते हैं। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

GitaGPT ChatBot

GitaGPT खुद को एक “चैटबॉट” के रूप में पेश करती है और यूजर्स को पुराने भारतीय शास्त्रों में बताई गई जीवन की समस्याओं पर नजरिया देती है। हालांकि, भगवद गीता पर इसकी निर्भरता का मतलब है कि यह मौजूदा घटनाओं से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए मुश्किल हो सकता है। GitaGPT का इस्तेमाल करने किए लिए आपको इसकी वेबसाइट https://www.gitagpt.in/ पर जाना होगा।

जाहिर है Google के Bard और माइक्रोसॉफ्ट के Bing दोनों को ChatGPT को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। फिर भी उन्हें अभी ChatGPT के बराबर पॉपुलैरिटी नहीं मिली है। Bard की पहली पब्लिक परफॉर्मेंस के दौरान फैक्चुअल एरर के बाद Google की मार्केट वैल्यू पर झटका लगा।

Alibaba भी लाएगी AI ChatBot

चीन में, ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Alibaba ने भी अनाउंसमेंट की है कि वह ChatGPT-स्टाइल AI टेक्नोलॉजी के अपने वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने इसके जारी होने की डेडलाइन का खुलासा नहीं किया है।