
OpenAI के बनाए AI-चैटबॉट ChatGPT की रिलीज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में नए-नए इनोवेशन को तेजी दी है। ChatGPT की चर्चा तेज होने के बाद से ही सभी टेक दिग्गज कंपनियां इस फील्ड में अपने-अपने ChatBot लाने की तैयारी कर रही हैं।
एक तरफ जहां Microsoft और Google जैसी कंपनियों ने क्रमशः अपने चैटबॉट्स, Bard और Bing को पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ अब, स्टार्ट-अप्स और डेवलपर भी अपने ChatBot पर काम कर रहे हैं ,जिसमें बेंगलुरु स्थित Google सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सुकुरु साई विनीत शामिल हैं।
AI चैटबॉट स्पेस में विनीत का योगदान GitaGPT है। यह भगवद गीता के ज्ञान का इस्तेमाल करके जीवन के फैसलों पर यूजर्स को गाइड करता है। यह प्लेटफॉर्म OpenAI के GPT-3 से चलता है। यूजर्स इस AI चैटबॉट से सवाल पूछकर अपनी समस्याओं के जवाब के लिए गीता से सलाह ले सकते हैं।
GitaGPT खुद को एक “चैटबॉट” के रूप में पेश करती है और यूजर्स को पुराने भारतीय शास्त्रों में बताई गई जीवन की समस्याओं पर नजरिया देती है। हालांकि, भगवद गीता पर इसकी निर्भरता का मतलब है कि यह मौजूदा घटनाओं से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए मुश्किल हो सकता है। GitaGPT का इस्तेमाल करने किए लिए आपको इसकी वेबसाइट https://www.gitagpt.in/ पर जाना होगा।
जाहिर है Google के Bard और माइक्रोसॉफ्ट के Bing दोनों को ChatGPT को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। फिर भी उन्हें अभी ChatGPT के बराबर पॉपुलैरिटी नहीं मिली है। Bard की पहली पब्लिक परफॉर्मेंस के दौरान फैक्चुअल एरर के बाद Google की मार्केट वैल्यू पर झटका लगा।
चीन में, ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Alibaba ने भी अनाउंसमेंट की है कि वह ChatGPT-स्टाइल AI टेक्नोलॉजी के अपने वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने इसके जारी होने की डेडलाइन का खुलासा नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language