Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 23, 2025, 05:54 PM (IST)
Google ने भारत में आज मंगलवार को Emergency Location Service (ELS) फीचर रिलीज कर दिया है। यह फीचर Android डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मुसिबत के समय पुलिस व एम्बुलेंस को कॉल व टेक्स्ट के जरिए मदद के लिए बुला सकते हैं। हालांकि, कई बाद ऐसी आपातकाल समय में सामने वाला फोन पर अपनी लोकेशन सही तरह से नहीं बता पता, ऐसे में गूगल का यह फीचर उनके काम आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर की सही लोकेशन पुलिस व एम्बुलेंस तक खुद-ब-खुद पहुंच जाएगी। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer
Google ने फाइनली Emergency Location Service (ELS) फीचर को पहली बार भारत में रिलीज किया है। यह फीचर फिलहाल उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यह फीचर Android 6 या फिर इससे नए वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइड फोन पर ही उपलब्ध रहने वाला है। और पढें: Amazon Blockbuster TV Fest Sale: 40,000 से कम में मिल रहे 65 इंच स्क्रीन वाले Smart TVs, खरीदने के लिए मची लूट
सर्च जाइंट ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए ELS फीचर रोलआउट किया है। यह बिल्ट-इन इमरजेंसी सर्विस है, जो कि एंड्रॉइड यूजर्स को कॉल व SMS के जरिए एमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे पुलिस, मेडिकल स्टाफ व फायरब्रिगेड को यूजर की सही सटिक लोकेशन भेजता है। यदि आपत स्थिति में यूजर अपनी लोकेशन बताने में असमर्थ रहते हैं, तो गूगल का यह फीचर अपने आप सामने वाले एमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर को आपकी सही लोकेशन भेजेगा।
गूगल का कहना है कि यह सर्विस डिवाइस के GPS, WiFi और Cellular Networks के जरिए यूजर की लोकेशन को कलेक्ट करता है और सामने भेजता है। यह यूजर के 50 मीटर तक की सही रेंज भेजता है। यह एक फ्री ऑफ चार्ज सर्विस है। जब आप 112 पर कॉल करते हैं, तो यह सर्विस अपने आप एक्टिवेट हो जाती है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह सर्विस उत्तर प्रदेश में ही उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले समय में इसे अन्य राज्यों में भी रोलआउट किया जाने वाला है।