
Google हर खास मौके पर अपना अनोखा Doodle लेकर आता है। आज 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल पेश किया है। इस डूडल को दिल्ली बेस्ड आर्टिस्ट नम्रता कुमार ने बनाया है। इस डूडल के जरिए उन्होंने भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत को दर्शाया गया है, जिसमें विभिन्न हिस्सों के फेमस कपड़ों को एक साथ डूडल में जगह दी गई है।
जैसे ही आप 15 अगस्त 2023 के दिन कुछ सर्च करने के लिए Google सर्च इंजन ओपन करेंगे, तो आपको आजादी के रंग में रंगा यह खूबसूरत डूडल देखने को मिलेगा। इस डूडल पर क्लिक करते ही आपको सर्च रिजल्ट पेज पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर आते ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए रंग-बिरंगे पॉपअर्स गिरते दिखाई देंगे।
Diversity, heritage, self-reliance: some of the things that symbolize Indian textiles and their role in shaping in our country 🧵
In honour of the 77th #IndependenceDay, we’re celebrating these textile traditions with this #GoogleDoodle 💙
Read more about it here: 🔗… pic.twitter.com/ZDHIPI43hU— Google India (@GoogleIndia) August 14, 2023
इसके अलावा, इस पेज पर स्वतंत्रता दिवस वाला विकिपीडिया पेज दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप भारत की आजादी से जुड़ी काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल डूडल से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
गूगल डूडल की बात करें, तो जैसे कि हमने बताया इस डूडल में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के फेमस कपड़ों को जगह दी गई है। पहिए के डिजाइन वाला पहला कपड़ा गुजरात के कच्छ एंब्रॉयडरी का है, जबकि दूसरा कपड़ा डिजाइन हिमाचल के पट्टू से प्रेरित है।
तीसरे में वेस्ट बंगाल का फेमस जामदानी कपड़ा दिखाया गया है, चौथा गोवा का कुंभी कपड़ा है। इस लिस्ट में पंजाब की फुलकारी से लेकर राजस्थान का फेमस लहरिया कपड़ा मौजूद है। भारत के अलग-अलग लोकप्रिय कपड़ों के ऊपर Google लिखा दिखाई दे रहा है।
नम्रता ने बताया कि इस डूडल को बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न वस्त्र कलाकारियों पर रिसर्च की और फिर उन्हें इस तरह डूडल बनाकर दर्शाया। इस रिसर्च में कढ़ाई, बुनाई, रंगाई, हास्थ पेंट समेत सभी कपड़े शामिल हैं।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि गूगल ने इस तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास डूडल बनाकर पेश किया हो। गूगल हर साल ऐसे ही क्रिएटिव डूडल बनाकर पब्लिश करता आ रहा है। पिछले साल गूगल ने 15 अगस्त के मौके पर पतंगों वाला खूबसूरत डूडल बनाया था। बता दें, 15 अगस्त को भारत में पतंग उड़ाने की परंपरा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language