
Independence Day Google Doodle: आज 15 अगस्त 2024 को पूरा भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्रचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा लहरा चुके हैं। इसी भी सर्च जाइंट Google अपने अलग ही अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है। आज आजादी के मौके पर Google ने खास Doodle बनाया है। इस डूडल की थीम भारत के आर्किटेक्चर को समर्पित है, जिसे वरिंद्र जावेरी द्वारा बनाया गया है। आइए जानते हैं इस डूडल की खासियत।
Google हर खास मौके पर अपना स्पेशल Doodle बनाता है। आज भारतवासियों के काफी अहम दिन है। आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए गूगल ने इंडिपेंडेंस डे Doodle बनाया है। जैसे ही आज आप कुछ सर्च करने के लिए गूगल पर जाएंगे, तो आपको यह स्पेशल डूडल सबसे पहले देखने को मिलेगा।
On 15th August 1947, India opened its doors to independence, freedom, and so much more 🇮🇳
Today’s #GoogleDoodle celebrates the beauty of our heritage in all its intricate details. Happy 78th Indian #IndependenceDay ✨❤ pic.twitter.com/Z7G7XAtfiN
— Google India (@GoogleIndia) August 15, 2024
जैसे कि हमने बताया इस Doodle की थीम भारतीय आर्किटेक्चर को समर्पित है, जिसमें देश की अलग-अलग संस्कृतियों को एक-साथ दर्शाया गया है। वहीं, इस डूडल को वरिंद्र जावेरी द्वारा बनाया गया है, जो कि एक फ्रीलांस आर्ट डायरेक्टर, इलस्ट्रेटर व एनिमेटर हैं। इस डूडल में रंग-बिरंगे दरवाजें व खिड़कियां देखने को मिल रहे हैं, जिसमें अलग-अलग कलाकारी की गई है। भारत में पुराने जमाने इस तरह के खूबसूरत आर्ट से भरी चौखटों का दौर, जिसकी याद आज गूगल ने ताजा कर दी है।
आप जैसे ही इस डूडल पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने 15 अगस्त 2024 को डेडिकेटेड पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको देश की आजादी से जुड़े व PM Modi की स्पीच से जुड़े आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language