Google Discover में अब अब सिर्फ आर्टिकल्स ही नहीं, बल्कि Instagram पोस्ट और YouTube Shorts भी आएंगे नजर

क्या आप जानते हैं कि अब Google Discover सिर्फ आर्टिकल्स नहीं, बल्कि Instagram पोस्ट और YouTube Shorts भी दिखाएगा? जी हां, Google ने अपने Discover फीड में नई सुविधाएं जोड़ी हैं, जिससे आप अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के सभी अपडेट्स आसानी से देख पाएंगे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 01:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने Discover फीड में दो नई सुविधाओं की घोषणा की हैयह फीचर यूजर्स को उनके पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के अपडेट आसानी से देखने में मदद करेगाAI की मदद से यूजर्स के इंटरेस्ट के अनुसार आर्टिकल्स, वीडियो और बाकी मीडिया दिखाने वाला Google Discover अब और भी ज्यादा कंटेंट दिखाने वाला हैनए अपडेट के बाद, यूजर्स को Instagram पोस्ट, YouTube Shorts और X जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी कंटेंट दिखाई देगाGoogle का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि लोगों ने कहा कि उन्हें Discover में वीडियो और सोशल पोस्ट का मिक्स पसंद आता है

यूजर्स अपने Discover फीड को कैसे पर्सनलाइज कर सकते हैं?

इस नई सुविधा के साथ यूजर्स अब अपने Discover फीड को और ज्यादा पर्सनलाइज बना सकते हैंइसके लिए एक नया ‘Follow’ बटन जोड़ा गया है, जो स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिखाई देगाइस बटन की मदद से आप अपने पसंदीदा क्रिएटर्स या पब्लिशर्स को फॉलो कर सकते हैंइसके अलावा अगर आप किसी क्रिएटर या पब्लिशर के नाम पर टैप करेंगे, तो उनके कंटेंट का एक स्पेस खुलेगायहां आप उनके सोशल मीडिया और आर्टिकल्स के लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि आपको उन्हें फॉलो करना है या नहींध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Google अकाउंट से साइन इन करना होगा

 

नया अपडेट यूजर्स के लिए कितना मददगार होगा?

Google Discover पहले ही दुनियाभर में लाखों यूजर्स के लिए पर्सनलाइज कंटेंट दिखाता है, लेकिन इस नए अपडेट के बाद यह और भी यूजफुल बन जाएगाअब लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के नए अपडेट्स देख पाएंगे, बिना किसी बाकी ऐप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत केयह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जो अपने इंटरेस्ट के अनुसार कंटेंट फॉलो करना चाहते हैं और हर अपडेट मिस नहीं करना चाहते

क्या यह अपडेट भरोसेमंद कंटेंट दिखाएगा?

पिछले महीने Google ने एक और अपडेट भी लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स अपने सर्च रिजल्ट्स के लिए Preferred Sourcesचुन सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप क्लिकबेट कंटेंट से बचकर भरोसेमंद और पसंदीदा स्रोतों से ही खबरें और जानकारी देख सकते हैं। अब नए Discover अपडेट के साथ, यह और आसान हो जाएगा कि आप केवल उन्हीं क्रिएटर्स और पब्लिशर्स को फॉलो करें जिनका कंटेंट आपको पसंद है और जिनपर आप भरोसा करते हैं।