comscore

Google Chrome में जल्द आएगा काम का फीचर, चंद सेकेंड में डिलीट होगी ब्राउजिंग हिस्ट्री

Google Chrome में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर का नाम Quick Delete है और इसके आने से यूजर ब्राउजर पर पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 05, 2023, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Chrome में जल्द क्विक डिलीट फीचर आने वाला है।
  • इस फीचर की मदद से यूजर पिछले 15 मिनट की हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।
  • फिलहाल, इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक कंपनी Google अपने वेब ब्राउजर Chrome को अन्य वेब ब्राउजर्स के मुकाबले बेहतर बनाने के लिए उसमें नए-नए फीचर्स जोड़ती आई है। इस कड़ी में अब कंपनी अपने पॉपुलर वेब ब्राउजर में एक और नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Quick Delete है। इस फीचर के आने से यूजर्स पिछले 15 मिनट की ब्राउजिंग हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने साल 2021 में इस तरह का फीचर गूगल ऐप में जोड़ा था। news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

पिछले 15 मिनट की हिस्ट्री कर सकेंगे डिलीट

क्रोमस्टोरी की एक रिपोर्ट बताती है कि Google Chrome में आने वाले क्विक डिलीट फीचर के जरिए यूजर पिछले 15 मिनट की ब्राउजिंग हिस्ट्री को चंद सेकेंड में डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर का सपोर्ट आईओएस ऐप में भी दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फीचर की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

वर्तमान में एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को क्रोम ऐप में 4 हफ्ते, 7 दिन, 24 घंटे और बीते एक घंटे की ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने की सुविधा मिलती है। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

नए सिक्योरिटी फीचर की चल रही है टेस्टिंग

हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिछले कई सालों से अपने ब्राउजर को सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान कंपनी ने कई सिक्योरिटी फीचर्स रोलआउट किए और कईयों पर अब भी काम कर रहा है। इन ही में एक फेक वेबसाइट ब्लॉकर है, जो यूजर को फर्जी वेबसाइट्स इस्तेमाल करने के साथ-साथ मैलिशियस फाइल डाउनलोड करने से भी रोकेगा।

Incognito Tab हुआ और सिक्योर

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने यूजर्स को सेफ्टी को ध्यान में रखकर क्रोम ब्राउजर में मौजूद Incognito Tab में नई सुविधा जोड़ी है, जिसकी मदद से यूजर इसे आसानी से लॉक कर सकेंगे और कोई दूसरा शख्स चोरी-छिपे टैब को ओपन नहीं कर पाएगा। यह फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर वैसी ही काम करता है, जैसे मोबाइल पर काम करता है। इस फीचर को मैन्युअली सेटिंग में जाकर ऑन या ऑफ किया जा सकता है।