comscore

Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

अगर आप Google Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए, सरकार ने एक बड़ा साइबर अलर्ट जारी किया है। पुराने वर्जन में खतरनाक खामियां मिली हैं, जिनसे हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं या सिस्टम का कंट्रोल ले सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome डेस्कटॉप यूजर्स को एक बड़ा खतरे का अलर्ट दिया हैMinistry of Electronics and Information Technology के तहत आने वाली यह साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि Chrome ब्राउजर में कुछ गंभीर कमियां मिली हैंइन कमियों का फायदा उठाकर हैकर्स दूर से ही आपके कंप्यूटर पर हमला कर सकते हैंवो आपके कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं, सिस्टम को बंद कर सकते हैं और आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं वो भी बिना आपको पता चलेयह खतरा Windows, macOS और Linux, तीनों तरह के कंप्यूटर यूजर्स के लिए है news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

पुराने वर्जन में हैं खतरे की जड़

CERT-In के अनुसार, यह खामियां गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में मौजूद हैं Windows और Mac के लिए 137.0.7151.119/.120 से पहले के वर्जन और Linux के लिए 137.0.7151.119 से पहले के वर्जन मेंइनमें मुख्य रूप से Chrome के V8 JavaScript इंजन में इंटीजर ओवरफ्लो और प्रोफाइलर कंपोनेंट में यूज-आफ्टर-फ्री जैसी तकनीकी गलतियां हैंअगर कोई यूजर पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते हुए किसी खास तरीके से तैयार की गई या खतरनाक वेबसाइट पर जाता है, तो हैकर इस खामी का इस्तेमाल करके खतरनाक कोड चला सकता है, जिससे सिस्टम हैंग हो सकता है, डेटा चोरी हो सकता है या पूरा सिस्टम हैक हो सकता है news और पढें: Google Crome में आया नया AI फीचर, ऑनलाइन शॉपिंग को बनाएगा और आसान

क्या हो सकता है नुकसान

CERT-In ने इन कमियों कोहाईरिस्क यानी बहुत खतरनाक कैटेगरी में रखा हैइसका मतलब है कि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिएअगर इनका गलत इस्तेमाल हुआ, तो हैकर्स आपके कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं, सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं या आपकी निजी और जरूरी जानकारी चुरा सकते हैंयह खतरा सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि उन कंपनियों के लिए भी बड़ा है जो अपने रोजमर्रा के काम के लिए Google Crome इस्तेमाल करती हैंविशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराधी ऐसे मौकों का जल्दी फायदा उठाते हैं, इसलिए समय पर Crome अपडेट करना बहुत जरूरी है

सुरक्षित रहने के लिए तुरंत करें अपडेट

सुरक्षित रहने के लिए, CERT-In ने सलाह दी है कि सभी यूजर्स तुरंत अपने Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करेंगूगल ने पहले ही नया अपडेट जारी कर दिया है Windows और Mac के लिए 137.0.7151.119/.120 और Linux के लिए 137.0.7151.119 वर्जनअगर आपके सिस्टम में ऑटो-अपडेट ऑन नहीं है, तो आप मैनुअली अपडेट कर सकते हैं, Google Chrome खोलें, ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें, Help > About Google Chrome पर जाएं और अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट करेंइस छोटे से कदम से आप बड़े साइबर खतरे से बच सकते हैं और अपने डेटासिस्टम को सुरक्षित रख सकते हैं