comscore

iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini

IPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब दोनों डिवाइस के यूजर्स बिना ऐप के Google Chrome में Gemini का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने इस साल एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए अपने पॉपुलर वेब ब्राउजिंग ऐप Chrome में Google Gemini को जोड़ा था। अब कंपनी ने इस टूल का सपोर्ट iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद Chrome में देने का ऐलान कर दिया है, जिससे अब iPhone और iPad यूजर्स जेमिनी का उपयोग कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें अलग से जेमिनी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि जेमिनी गूगल का AI चैटबॉट है। यह वेब पेज को समरसाइज करने, FAQ बनाने और मुश्किल सवाल के सटीक जवाब देने में सक्षम है। news और पढें: iPhone 17 Pro Max हुआ 5000 रुपये का सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा जबरदस्त Discount

Lens की जगह मिलेगा Google Gemini

गूगल के अनुसार, Google Chrome में अब iPhone और iPad यूजर्स को गूगल लेंस (Google Lens) की जगह गूगल जेमिनी का बटन मिलेगा, जिसे दबाने पर नया पेज ओपन होगा, जिसमें दो ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें पहला Search Screen Using Lens और दूसरा Ask Gemini है। news और पढें: नोएडा में खुला गया भारत का 5वां Apple Store, जानिए क्या है खास

इन दोनों ऑप्शन के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह अपडेशन यूजर्स के काम की है। जेमिनी के आने से इंटरनेट सर्फिंग करना बहुत आसान हो जाएगा।

कौन कर पाएगा इस्तेमाल ?

जेमिनी से लैस गूगल क्रोम वर्जन 143 को सबसे पहले अमेरिका के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद अपडेटेड क्रोम को भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

अंत में बताते चलें कि टेक जाइंट गूगल ने नवंबर में अपने सबसे एडवांस AI Deep Research फीचर को Google Docs, Google Drive, Sheets, Chats और Gmail में जोड़ा था। इस टूल की मदद से यूजर्स अलग-अलग फाइल, ईमेल और मैसेज को एनालाइज करके समराइस्ड रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डीप रिसर्च एक AI असिस्टेंट है। इसकी खूबी है कि यह दिए गए टॉपिक को बेहतर तरीके से एनालाइज करके सटीक जानकारी देता है। साथ ही, उसकी साधारण रिपोर्ट भी बना देता है, जिससे जानकारी को समझना आसान हो जाता है।