comscore

Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर

Google Chrome जल्द ही Android यूजर्स के लिए Approximate Location फीचर ला रहा है, जिससे आप वेबसाइट्स के साथ अपनी बिल्कुल सटीक लोकेशन शेयर नहीं करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 12:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google अपने Chrome ब्राउजर को ज्यादा प्राइवेसी-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव कर रहा है। Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Chrome for Android पर एक नया Approximate Location फीचर टेस्ट कर रही है। इसके जरिए यूजर्स किसी वेबसाइट के साथ अपनी बिल्कुल सटीक लोकेशन शेयर करने के बजाय सिर्फ अनुमानित या लगभग लोकेशन शेयर कर पाएंगे। कई वेबसाइटों को सिर्फ आपके शहर या एरिया का पता होना काफी होता है, इसलिए यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को मजबूत करेगा और जरूरत के मुताबिक डेटा शेयर करने की सुविधा देगा। Google इसे A/B टेस्टिंग के तहत चुनिंदा यूजर्स तक भेज रहा है, इसलिए फीचर सभी को एक साथ नहीं दिखाई देगा। news और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स

क्या है नया Approximate Location फीचर?

नए फीचर के तहत Chrome ऐप आपकी सटीक लोकेशन का एक्सेस अपने पास रखेगा, लेकिन वेबसाइटें सिर्फ आपकी लगभग लोकेशन ही देख पाएंगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी वेबसाइट को केवल आपके शहर या आसपास के इलाके का पता लगाना है, तो वह आपकी GPS लेवल की पिन-लोकेशन नहीं देख पाएगी। सिर्फ वही वेबसाइटें आपकी सटीक लोकेशन मांग पाएंगी जिन्हें इसकी जरूरत होती है, जैसे मैप्स, कैब सर्विस या फूड डिलीवरी ऐप्स। इस तरह यूजर को यह तय करने की आजादी मिलेगी कि किस साइट को कितनी लोकेशन देना है। यह बदलाव ऑनलाइन ट्रैकिंग को कम करेगा और आपकी प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा। news और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini

कैसे किया जा सकता है यह फीचर एक्टिवेट?

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप इस फीचर को जल्दी आजमाना चाहते हैं, तो Chrome के experimental settings में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं। इसके लिए क्रोम ब्राउजर में एड्रेस बार में chrome://flags टाइप करें, फिर नीचे स्क्रॉल करके Approximate Geolocation Permission ऑप्शन को खोजें। इसमें Enable – Prompt arm: Horizontal with Icon + Description सिलेक्ट करें। इसके बाद जब भी कोई वेबसाइट लोकेशन मांगेगी, आपको Precise और Approximate दोनों ऑप्शन दिखेंगे। Approximate चुनने पर साइट सिर्फ आपकी लगभग लोकेशन ही देख पाएगी। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद यूजफुल होगा जो अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और इंटरनेट पर कम से कम पर्सनल डेटा शेयर करना चाहते हैं। news और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन

Chrome में और कौन-कौन से नए UI बदलाव आए हैं?

लोकेशन फीचर के अलावा Google Chrome अपने यूजर इंटरफेस में भी बदलाव कर रहा है। Chrome का नया विजुअल अपडेट वर्जन 141 से शुरू हो चुका है और यह कई स्मार्टफोन पर उपलब्ध भी हो गया है। यह अपडेट Google की Material 3 Expressive डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है, जिसमें ब्राउजर के थ्री-डॉट मेन्यू, बुकमार्क आइकन और ओवरऑल इंटरफेस में बदलाव किए गए हैं। नया डिजाइन ज्यादा क्लीन, मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली लगता है। Google का फोकस ब्राउजर को न सिर्फ तेज बनाने पर है, बल्कि उसे प्राइवेसी और यूजर कंट्रोल के स्तर पर भी मजबूत करना है। आने वाले महीनों में यह Approximate Location फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है, जिससे Chrome और भी ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा।