
Google Chrome में अपडेट के साथ तीन नए AI फीचर्स जुड़े हैं, जिसमें लेटेस्ट Google AI और Gemini मॉडल का यूज किया गया है। ये फीचर्स जनवरी में पेश किए गए पिछले जनरेटिव AI फीचर पर बेस्ट हैं। इन फीचर्स के साथ क्रोम के डेस्कटॉप यूजर्स को Google Lens की सुविधा मिलेगी। साथ ही, एक नया फीचर Tab Compare भी ऐड हुआ है। इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
नया क्रोम अपडेट के साथ Google Lens को सीधे डेस्कटॉप ब्राउजर में जोड़ दिया गया है। यूजर्स अपने वर्तमान टैब को छोड़े बिना वेब पर किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं। उनको इसके लिए केवल एड्रेस बार में Google Lens आइकन पर क्लिक करना होगा। या फिर वे राइट-क्लिक मेनू का यूज करके भी ऐसा कर सकते हैं। यूजर्स रुचि के किसी भी क्षेत्र को हाइलाइट कर सकते हैं।
विजुअल मैच और रिजल्ट साइड पैनल में दिखाई देंगे। यहां मल्टीसर्च ऑप्शन्स यूजर्स को कलर, ब्रांड या अन्य विवरणों के आधार पर सर्च दिखाने की सुविधा देता है। AI ओवरव्यू प्रतिक्रियाएं, यूजर्स को उनकी जरूरत के आधार पर पूरे वेब से जानकारी देगा।
Google Chrome जल्द ही टैब कम्पेयर नाम का एक फीचर भी लाने वाला है। इसे कई टैब से तुलना तालिका बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से आप आसानी से कई सारी टैब की एक टेबल बनाकर उनपर ओपन प्रोडक्ट की तुलना कर सकेंगे।
यह सुविधा, प्रोडक्ट फीचर्स, सुविधाओं, कीमतों और रेटिंग को एक टैब में इंटीग्रेट करेगी, जिससे आगे-पीछे टैब स्विच करने की जरूरत हो जाएगी।
Google, पहले देखी गई साइटों के लिए अधिक नेचुरल, कन्वर्सेशन सर्च की सुविधा देने के लिए AI के साथ Chrome की हिस्ट्री सुविधा को बढ़ा रहा है। यह ऑप्शनल होगा। इसे सेटिंग में इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। यह इंकॉग्निटो मोड से किसी भी ब्राउजिंग डेटा को बाहर कर देगा। क्रोम लेंस आगे आने वाले समय में अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। Tab Compare और रीडिस्कवर ब्राउजिंग हिस्ट्री आगे आने वाले हफ्तों में US में लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language