
Google के CEO Sundar Pichai ने इस साल यानी 2025 में आने वाले AI फीचर्स की जानकारी दी है। CEO ने गूगल के कर्मचारियों को इंटरनल ईमेल लिखा, जिसमें अपकमिंग AI फीचर्स के बारे में बताया है। इसमें Notebook Lm Plus, Daily Listen, डेवलपर्स के लिए Gemini 2.0 Flash और बहुत कुछ शामिल है। आइये, इन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
9to5Google की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Google के CEO Sundar Pichai ने एक इंटरनल ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को अगले चार महीने में आने वाले AI फीचर्स को टीज किया है। बुधवार को CEO ने अपने कर्मचारियों को अपकमिंग सुविधाओं और उत्पादों के बारे में लिखा। गूगल इन सभी सुविधाओं को अगले कुछ महीनों में जारी करने की योजना में है।
ईमेल के अनुसार, Google ने Search Labs में डेली लिसन फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह व्यक्तियों के लिए एक व्यक्तिगत पॉडकास्ट के रूप में काम करता है और लेटेस्ट कहानियों, समाचारों और अन्य विषयों के बारे में बात करता है, जो यूजर्स की प्राथमिकताओं के आधार पर उनकी रुचि रखते हैं।
कंपनी 2025 में Google One यूजर्स के लिए NotebookLM Plus लाने की भी योजना बना रही है। यह यूजर्स को अपने नोट्स, किताबें और अन्य रिपोर्ट अपलोड करने की सुविधा देगा। इनको Gemini 2.0 द्वारा एनालिस किया जाता है। इसके बाद AI असिस्टेंट उन विषयों का क्विक सारांश देता है, जिससे उन्हें समझना आसान हो जाता है। Gemini उसी विषय पर प्रासंगिक जानकारी देने के लिए अन्य सोर्स का लिंक भी देता है।
उम्मीद है कि Google जनवरी में सभी सॉफ्वेयर डेवलपर्स के लिए Gemini 2.0 Flash भी उपलब्ध कराएगा। फिलहाल, यह सामान्य यूजर्स के लिए Gemini में चैटबॉट के रूप में उपलब्ध है। डेवलपर वेरिएंट इंजीनियरों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और अन्य कार्यक्रमों के लिए सीधे Gemini 2.0 Flash का यूज करने में सक्षम बनाएगा।
सुंदर ने उल्लेख किया कि Google को 2024 में अपनी प्रोग्रेस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि YouTube, Android और अन्य प्रोडक्ट में Gemini 2.0, Willow, Veo 2 और अन्य नवाचारों की लॉन्चिंग सफल रही है। कंपनी 2025 में अधिक AI सुविधाएं रिलीज करने के लिए इस स्पीड को जारी रखेगी।
ध्यान दें कि गूगल के अभी इस आर्टिकल में बताए गए अपरमिंग AI फीचर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language