
Google आने वाले समय में अपने सर्च इंजन में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर जोड़ेगा। CEO सुंदर पिचाई ने हाल में कंपनी की इस प्लानिंग का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक CEO ने कहा कि लोग “बहुत जल्द” अपने “नए, सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च करने में सक्षम होंगे। Google सर्च के लिए “फैक्चुअल” और कन्वर्सेशनल रिजल्ट देने के लिए LaMDA (डायलॉग एप्लीकेशन के लिए लैंग्वेज मॉडल), Google के अपने लैंग्वेज मॉडल को अपनाएगा।
बता दें यह खबर एक रिपोर्ट के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि Google अपने कंपटीटर ChatGPT से मुकाबले की तैयारी कर रहा है। ChatGPT एक AI-बेस्ड चैटबॉट है, जो आजकल काफी वायरल हो रहा है।
Sundar Pichai ने कहा कि “आने वाले हफ्तों और महीनों” में टेस्टिंग के लिए बेहतर सर्च उपलब्ध होनी चाहिए। यह मई में Google IO 2023 इवेंट के दौरान हो सकता है, जो कि कंपनी का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस है। यह नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को शो करता है।
अर्निंग कॉल के दौरान, सुंदर पिचाई ने AI की कैपेसिटीज पर बात की। उन्होंने OpenAI के ChatGPT को मिले पॉजिटिव रिस्पोंस का भी जिक्र किया। पिचाई ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा, “AI सबसे खास टेक्नोलॉजी है जिस पर हम आज काम कर रहे हैं।” उन्होंने अनाउंसमेंट की कि Google डेवलपर्स और पार्टनर्स के लिए अपने खुद के एप्लिकेशन बनाने और AI पर नए टूल और API भी देगा।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Google अपने कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ले रहा है। दरअसल मैनेजमेंट द्वारा ChatGPT को “कोड रेड” कहे जाने के बाद कुछ यूनिट्स को कोशिशें तेज करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में की गई इंटरनल टेस्टिंग से पता चला है कि LaMDA बेहतर हो रहा है और इसने कुछ मामलों में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है।
अब तक, ChatGPT लोगों के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। ChatGPT आर्टिकल लिखने या मैथ्स की समस्याओं को हल करने और कंप्यूटर कोड को रिव्यू कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language