comscore

Google का सरप्राइज गिफ्ट, Veo 3 सभी यूजर्स के लिए हुआ फ्री, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Veo 3 free: गूगल का वीडियो क्रिएशन AI टूल Veo 3 इस वीकेंड सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री है। ऐसे अपनी कल्पानाओं को दें वीडियो का रूप।

Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 12:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Veo 3 Free: डिजिटल दौर में AI का परचम छाया हुआ है। हर दूसरी टेक कंपनी अपने नए-नए एक्सक्लूसिव AI टूल्स लेकर आ रही हैं। हालांकि, इन एक्सक्लूसिव एआई टूल्स को एक्सेस करने के लिए आपको इनका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। आप गूगल के इस तरह के पेड सब्सक्रिप्शन टूल्स को अब फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। दरअसल, गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने करोड़ों गूगल यूजर्स को सरप्राइज गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट के तहत यूजर्स गूगल के वीडियो जनरेशन टूल Veo 3 को फ्री एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: YouTube में एक साथ आ रहे कई फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो बनाने और गाने सुनने का अंदाज

Google के CEO सुंदर पिचाई ने शनिवार को X हैंडल के जरिए ऐलान किया कि Veo 3 इस वीकेंड पूरी तरह के फ्री है। इस वीडियो जनरेशन एआई टूल का इस्तेमाल इस वीकेंड सभी यूजर्स बिल्कुल फ्री कर सकेंगे। टूल के फ्री होते ही आप Gemini के जरिए अपनी कल्पनाओं को क्रिएटिव वीडियो में बदल सकते हैं। news और पढें: Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया 'Reliance Intelligence', Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप

ऑफर

Veo 3 टूल को 23 अगस्त से सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है, जो कि 25 अगस्त 2025 सोमवार सुबह 10 बजे तक फ्री रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस टूल को अभी तक सिर्फ Gemini Pro सब्सक्राइबर्स ही इस्तेमाल कर सकते थे। हालांकि, कई लोग पेड सब्सक्रिप्शन होने की वजह से इस टूल को अभी तक एक्सेस नहीं कर पाए। इसी को देखते हुए कंपन ने एक कमाल का कदम उठाया है। वीकेंड पर लोग इस टूल को फ्री एक्सेस कर सकेंगे और यदि उन्हें यह टूल पसंद आया, तो ऑफर खत्म होने के बाद वह इसके लिए पैसे भी दे सकते हैं।

How to use Veo 3

1. सबसे पहले अपने Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए फोन में Gemini App ओपन करें।

2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके नीचे आएं, यहां आपको Video के ऑप्शन पर टैप करना है।

3. अब आप अपनी इमेजिनेशन को टेक्स्ट में लिखकर प्रोम्पट दे सकते हैं और फिर फ्री वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।