
Google Doodle IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज बेहद ही खास दिन है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है। इसी बीच टेक सर्च जाइंट Google ने भी फैन्स की इस खुशी मे भागीदारी देते हुए अपना खास Doodle पेश किया है। गूगल का यह डूडल आज India Vs Australia World cup 2023 फाइनल मैच को डेडिकेटड है। बता दें, वर्ल्ड कप की शुरुआत भी गूगल ने अपने डूडल के साथ की थी। वहीं, आज वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पर भी गूगल अपने क्रिएटिव डूडल से साथ हाजिर हो चुका है। आइए जानते हैं क्या है खास आज के डूडल में।
जैसे ही आज आप कुछ सर्च करने के लिए Google पर जाएंगे, तो आपको India vs Australia World Cup 2023 को डेडिकेटड Doodle देखने को मिलेगा। इस एनिमेटड डूडल में क्रिकेट का मैदान देखने को मिल रहा है, जो क्रिकेट फैन्स से खचाखच भरा हुआ है। वहीं, Google के एक O को वर्ल्ड कप के तौर पर दिखाया गया है, वहीं L को बल्ले के रूप में दिखाया गया है। जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे, तो आप सर्च रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको सर्च बार के बगल में एक क्रिकेट बल्ला और गेंद देखने को मिलेगी।
वहीं, सर्च रिजल्ट पेज के नीचे आज के फाइनल मैच और वर्ल्ड कप से जुड़ी जानकारी मिलेगी। आज का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होन वाला है, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी।
डूडल पेज पर जानकारी दी गई है कि इस साल के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी, जिसमें Afghanistan, Australia, Bangladesh, England, India, Netherlands, New Zealand, Pakistan, South Africa और Sri Lanka टीमें शामिल थी। इन सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के लिए आज का फाइनल मैच खेलेंगी। बता दें, गूगल हर खास मौके पर अपना क्रिएटिव Doodle पेश करता है। ICC World Cup 2023 की शुरुआत होने पर भी Goodle Doodle लेकर आया गया था। वहीं, अब फाइनल पर भी गूगल ने ऐसा ही एक मजेदार डूडल पेश कर दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language