comscore

Google Bard में बड़ा अपडेट, अब फोटो के साथ आपको मिलेगा जवाब

Google Bard में नई सुविधा जोड़ी गई है, जो यूजर्स को पूछे गए सवालों का जवाब देने के साथ इमेज भी दिखाएगी। इससे यूजर्स को किसी भी टॉपिक को समझने में बहुत आसानी होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2023, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Bard में नया विजुअल फीचर आया है।
  • अब यूजर्स को गूगल बार्ड में सवाल के जवाब के साथ इमेज देखने को मिलेगी।
  • इससे पहले गूगल बार्ड को पिक्सल डिवाइस में इंटिग्रेट किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक कंपनी Google ने यूजर्स की सुविधा के लिए AI चैटबॉट Bard को अपडेट किया है। इस एआई टूल में नया फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के साथ इमेज भी दिखाता है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सटीक जानकारी मिलेगी। इस सुविधा से यूजर्स को किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी। news और पढें: Google Bard का नाम अब Gemini, लॉन्च हुआ ऐप और एडवांस्ड वर्जन

बताएगा फोटोज का सोर्स

गूगल के मुताबिक, अपडेटेड Bard अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा की सर्च क्वेरी को सपोर्ट करता है। यह सर्च रिस्पॉन्स के साथ इमेज दिखाता है, जिससे यूजर को यह समझने में आसानी होती है कि वह क्या सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा, बार्ड यूजर्स को हर इमेज के सोर्स के बारे में भी बताता है। news और पढें: Google Bard का एडवांस वर्जन जल्द होगा लॉन्च, यूजर्स काम बनाएगा आसान

कंपनी ने आगे बताया कि इस फीचर को इसलिए रिलीज किया गया है, क्योंकि इमेज के जरिए किसी भी चीज को आसानी से समझा जा सकता है। इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा और यह फीचर उनके बहुत काम आएगा। news और पढें: Google का ऐलान, Gmail से लेकर Drive तक में मिलेगा गूगल बार्ड

जल्द जुड़ेंगी कई भाषाएं

गूगल के प्रोडक्ट डायरेक्टर Jack Krawczyk ने कहा कि आने वाले हफ्तों में गूगल बार्ड ज्यादा इमेज पेश करेगा। इस चैटबॉट में कई भाषाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा यूजर इसका उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा, गूगल लेंस में भी बार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा।

Adobe Firefly में जुड़ेगा बार्ड

गूगल बार्ड को जल्द Adobe Firefly में भी जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से यूजर अपने विचारों के आधार पर फोटो जनरेट कर सकेंगे। फिलहाल, यह सुविधा अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Android में इंटिग्रेट हुआ Bard

टेक जाइंट गूगल ने जेनरेटिव AI टूल को Pixel डिवाइसेज में भी इंटिग्रेट किया है। अब यूजर इस टूल का इस्तेमाल गूगल मैसेज, जीमेल, मैप्स, सर्च और गूगल डॉक्स में कर सकेंगे। इस टूल को जल्द ही अन्य डिवाइस और सर्विस में जोड़ा जाएगा।

गूगल ड्राइव के लिए रिलीज किया यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने मार्च के अंत में गूगल ड्राइव के लिए Search chips नाम के फीचर को रिलीज किया था। इस सुविधा में यूजर्स को फाइल टाइप, ऑनर और लास्ट मॉडिफाइड डेट जैसे फिल्टर मिलेंगे।

इनके जरिए यूजर किसी भी फाइल को आसानी से सर्च सकते हैं। इस फीचर को अभी भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। मगर, कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।