comscore

Google के मेगा लॉन्च इवेंट का ऐलान, इस दिन लॉन्च होगी Pixel 9 सीरीज

Google ने अपने मेगा 'Made by Google' इवेंट का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई Pixel 9 सीरीज को पेश कर सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2024, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Made by Google इवेंट का हुआ ऐलान
  • इस दिन लॉन्च होगी Google Pixel 9 सीरीज
  • वॉच से भी पर्दा उठा सकती है कंपनी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने फाइनली अपने मेगा ‘Made by Google’ इवेंट का ऐलान कर दिया गया है। इस इवेंट में कंपनी अपकमिंग Pixel 9 सीरीज व स्मार्टवॉच को पेश कर सकती है। यह लॉन्च इवेंट कंपनी के समान्य लॉन्च टाइमलाइन से काफी पहले है। कंपनी हर साल अक्तूबर में अपना मेगा लॉन्च इवेंट का आयोजन करती है। वहीं, इस साल जैसे कि नाम से समझ आता है यह सीरीज मौजूदा Google Pixel 8 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Google का नया Try-On tool फीचर भारत में लॉन्च, कपड़े खरीदने से पहले पहनकर करें ट्राई

कंपनी ने Google के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Made by Google इवेंट का ऐलान किया है। यह इवेंट 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने अनाउंस किया है कि इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट Pixel फोन लॉन्च करेगी। इसके साथ Google AI और Android सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी कुछ अनाउंसमेंट्स की जाएगी। news और पढें: Google ने बदला अपडेट शेड्यूल, आया Android 16 QPR2, अब फोन में तेजी से आएंगे अपडेट

Google Pixel 9 Series

आपको बता दें, Google Pixel 9 सीरीज पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन मॉडल्स पेश कर सकती है, जिसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 XL फोन शामिल होंगे। Pixel 9 Pro XL फोन पिक्सल 8 प्रो फोन का सक्सेसर होगा। वहीं, पिक्सल 9 प्रो इस लाइनअप का नया एडिशन होगा। इस फोन को कॉम्पैक्ट एडिशन में पेश किया जाएगा।

लीक फीचर्स की बात करें, तो पिकस्ल 9 में 6.03 इंच का flat डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर प्रो मॉडल में कंपनी 6.1 इंच का डिस्प्ले देगी।

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Pixel 9 Pro XL फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इस फोन में टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। Pixel Watch 3 की बात करें, तो इसे कंपनी 1.2 इंच डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है।