16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए लाया कई नए फीचर्स, एडिट कर पाएंगे भेजा हुआ मैसेज

Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट और WearOS के लिए भी कई नए लेकर आया है। कुछ फीचर्स को आज से रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 31, 2024, 12:36 PM IST

google-logo

Story Highlights

  • Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट और WearOS के लिए भी कई नए लेकर आया है। कुछ फीचर्स को आज से रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है।

Google ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन, टैबलेट और WearOS Watch के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। Google का कहना है कि ये अपडेट आपकी “रोजमर्रा की दिनचर्या को बेहतर बनाने” के लिए डिजाइन किए गए हैं। इससे जिससे वे ज़्यादा सुविधाजनक बन सकें। इन नई सुविधाओं में एडिट सेंड मैसेज जैसे कई फीचर्स शामिल है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Google लेकर आया नए फीचर्स

Edit Send Messages

Google Messages जल्द ही आपको भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा देगा। टाइपो को सही करने, छूटे हुए शब्दों को जोड़ने या भेजने के लिए आपको दूसरा मौका मिलेगा। यह व्हाट्सऐप आदि में मिलने वाले एडिट मैसेज फीचर के समान है। हालांकि, भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए आपके पास 15 मिनट का समय होगा। 15 मिनट के भीतर मैसेज को एडिट करने के लिए बस RCS मैसेज को टैप करके रखें।

वीडियो कॉल के लिए आसान हॉटस्पॉट शेयरिंग और डिवाइस स्विचिंग

टैबलेट के लिए भी एक नया फीचर आया है। नए इंस्टेंट हॉटस्पॉट फीचर के साथ, यूजर अपने एंड्रॉइड टैबलेट या क्रोमबुक को अपने फोन के हॉटस्पॉट के साथ एक टैप में ही कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है।

इसके अलावा, आप Google Meet कॉल के दौरान Cast आइकन पर टैप करके डिवाइस स्विच कर सकते हैं, जिससे आपके Android फोन, टैबलेट या वेब ब्राउजर के बीच सहज ट्रांजिशन हो सकेगा।

नई Emoji Kitchen Combos

त्यौहारों के मौसम में इमोजी किचन में नए स्टिकर आ रहे हैं। डिस्को बॉल और हेडफोन जैसे पसंदीदा इमोजी को एक साथ जोड़ें और उन्हें Gboard के जरिए स्टिकर के रूप में शेयर करें।

होम स्क्रीन से Google होम डिवाइस को कर पाएंगे कंट्रोल

आपके फोन की होम स्क्रीन पर एक नया Google होम पसंदीदा विजेट जोड़ा जा सकता है, जिससे आपके स्मार्ट डिवाइस का क्विक मैनेजमेंट हो सकेगा।

आप एक ही टैप से कमरे का टेम्पेरचर जांच सकते हैं या लाइट बंद कर सकते हैं। यह विजेट पब्लिक प्रीव्यू में मौजूद लोगों के लिए उपलब्ध है।

Wear OS घड़ियों पर स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल

अपने स्मार्ट होम डिवाइस तक आसान पहुंच के लिए Google होम पसंदीदा टाइल और कॉम्प्लिकेशन के साथ अपने Wear OS स्मार्टवॉच को कस्टमाइज कर सकते हैं। अपनी कलाई से सीधे लाइट, डोर लॉक और तापमान सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

WearOS Watches के लिए गूगल वॉलेट पेमेंट, डिजिटल कार की सुविधा को बढ़ाने जैसे फीचर्स भी आए हैं। इन्हें से कुछ फीचर्स आज के रोल आउट होना शुरू हो गए हैं। बाकी आगे आगे वाले समय में हो जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language