comscore

Google Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Google ने लंबे समय से चर्चा में बने Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसे स्मार्ट ग्लास और VR हेडसेट के लिए तैयार किया गया है। इसमें Gemini का सपोर्ट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2024, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google का सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम Android है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्मार्टफोन में किया जा रहा है। अब टेक जाइंट ने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट और स्मार्ट ग्लास जैसे गैजेट्स के लिए नया OS लॉन्च किया है, जिसका नाम Android XR है। इसमें Gemini AI असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। इसको एप्पल (Apple) के विजन ओएस (Vision OS) की टक्कर में लाया गया है।

Android XR

Google के अनुसार, Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपर प्रीव्यू पेश किया गया है। इस ओएस के माध्यम से डेवलपर इस पर आधारित ऐप और गेम बना सकेंगे। इसका सपोर्ट एंड्रॉयड स्टूडियो, जेटपैक कम्पोज, ARCore, OpenXR और Unity में मिलेगा।

अब नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स पर नजर डालें, तो इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस Gemini मिलेगा। इससे यूजर्स इसके फीचर्स का उपयोग बेहतर तरीके से कर पाएंगे। यूजर्स को इसमें सवाल पूछने और बात करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, सर्किल टू सर्च फंक्शन भी मिलेगा। इसका इस्तेमाल जेस्चर के जरिए किया जा सकेगा।

अलग अंदाज में दिखेंगे ये ऐप

टेक कंपनी गूगल ने बताया कि AI फीचर्स के अलावा YouTube, Google Photos और Google TV जैसे ऐप्स को वर्चुअल डिस्प्ले के लिए दोबारा डिजाइन किया जाएगा। इससे यूजर्स को वीआर हेडसेट में बेहतर व्यू मिलेगा और अनुभव भी बेहतर होगा।

सबसे पहले इस डिवाइस में मिलेगा OS

कंपनी के मुताबिक, Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला पहला डिवाइस कोरियन ब्रांड Samsung का वीआर हेडसेट होगा, जिसका कोडनेम Moohan है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस डिवाइस को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से Apple Vision Pro को तगड़ी चुनौती मिलेगी, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2.96 लाख रुपये है।