Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 27, 2023, 07:57 PM (IST)
Android New Logo: Google के स्वामित्व वाले Android ब्रांड ने अपनी पहचान अब एक फिर बदल दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो एंड्रॉइड ने अपने लोगो को बदल दिया है। इसस पहले कंपनी ने साल 2019 में एंड्रॉइड लोगो को चेंज किया था, वहीं अब 4 साल बाद एक बार फिर से लोगो के अवतार को बदल दिया गया है। नए लोगो में अल्फाबेट के अलावा एंड्रॉइड के आइकॉनिक ग्रीन रोबोट में भी बदलाव किया गया है। अब गूगल ने एंड्रॉइड के ग्रीन रोबोट को 3D में बदल दिया है। और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर
9to5google की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google ने अपना Android लोगो बदल दिया है। रिपोर्ट की मानें, तो खुद गूगल ने नए ब्रांड आइडेंटिटी की जानकारी पब्लिकेशन को कंफर्म की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ महीनों में सभी यूजर्स इस नए लोगो को देख सकेंगे। और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स
रिपोर्ट में गूगल के हवाले से जानकारी दी गई है कि उन्होंने एंड्रॉइड के नए ब्रांड लोगो को अब-तक कई प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया है। इसमें CES (Consumer Electronics Show) भी शामिल है, जिसे इस साल की शुरुआत में आयोजित किया गया था। इसके अलावा, कई कैंपेन और बैनर विज्ञापनों में भी नए लोगो की पहली झलक दिखाई जा चुकी है। रिपोर्ट में दो विज्ञापन पोस्टर शेयर किए गए हैं, जिसमें एंड्रॉइड का लोगो देखा जा सकता है। और पढें: GTA 6 टला पर Rockstar ने दिया बड़ा तोहफा, Red Dead Redemption इस तारीख को मोबाइल पर होगा लॉन्च
Android के इस नए लोगो में “A” लेटर को कैपिटल में रखा गया है। इससे पहले एंड्रॉइड का ए स्मॉल ‘a’ लेटर में लिखा जाता था। इसके अलावा, इसमें नया फॉन्ट जोड़ा गया है, जिसमें ‘n’ और ‘r’ राउंड फॉर्मेट में दिखाई दे रहे हैं। यह साल 2014 में आए एंड्रॉइड लोगो के समान है। टेक्स्ट के अलावा, नए लोगो में एंड्रॉइड के आइकॉनिक ग्रीन रोबोट को 2D की जगह 3D अवतार में देका जा सकेगा।
आपको बता दें, आखिरी बार साल 2019 में एंड्रॉइड लोगो बदला गया था। साल 2019 में एंड्रॉइड के ग्रीन रोबोट की फुल बॉडी हटाकर केवल उसके सिर को लोगो का हिस्सा बनाया गया था। वहीं, अब इस सिर को 3D ट्रीटमेंट दिया गया है।
साल 2019 से पहले कंपनी ने एंड्रॉइड लोगो साल 2014 में बदला था। साल 2014 के लोगो में ग्रीन रोबोट की फुल बॉडी और android टेक्स्ट दिया गया था।
साल 2014 से पहले साल 2008 में पहला एंड्रॉइड लोगो देखने को मिला था, जिसमें हल्के ग्रीन रंग का एंड्रॉइड रोबोट android टेक्स्ट के साथ मौजूद था।