
Google के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 में iPhone 14 की तरह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलने वाला है। यूजर्स इमरजेंसी की स्तिथि में इस फीचर का इस्तेमाल करके SMS भेज सकेंगे। गूगल का यह ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल बीटा फेज में है, जिसे आने वाले कुछ महीनों में आम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर होने की वजह से यूजर्स बिना मोबाइल और Wi-Fi नेटवर्क के भी इमरजेंसी की स्तिथि में SMS भेज सकेंगे और मदद के लिए संपर्क कर सकेंगे।
TeamPixel ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में Android 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट दिए जाने की बात कही है। इस फीचर के आने से यूजर्स किसी इमरजेंसी की स्तिथि में बिना किसी सेलुलर और वाई-फाई नेटवर्क के भी SMS भेज सकेंगे। हालांकि, यह फीचर केवल उन स्मार्टफोन के लिए काम करेगा, जिनमें इससे जुड़ा हार्डवेयर दिया जाएगा। फिलहाल Samsung और Google Pixel प्रीमियम स्मार्टफोन में इस फीचर के दिए जाने के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई है।
Apple ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Series में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया है। यह फीचर शुरुआत में केवल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया। बाद में इसे यूके, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड और पुर्तगाल में भी उपलब्ध करा दिया गया।
Android 14 का डेवलपर्स प्रिव्यू लॉन्च से पहले ही आ गया था। मई में लॉन्च के बाद इसका बीटा वर्जन रोल आउट किया गया। Google I/O में कंपनी ने इस अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स की घोषणा की थी। अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन फीचर मिलेगा। इसके अलावा ऐप शॉर्टकट के कई स्टाइल मिलेंगे। यूजर अपने हिसाब से फोन की लॉकस्क्रीन के आइटम को प्लेस कर सकेंगे।
वहीं, वॉलपेपर में इमोजी को सेलेक्ट करके अलग-अलग पैटर्न के बैकग्राउंड और कलर ऑप्शन क्रिएट किए जा सकते हैं। जैसे ही यूजर वॉलपेपर पर मौजूद इमोजी पर टैप करेंगे वो रिएक्ट करेंगे। इसके अलावा सिनेमैटिक वॉलपेपर भी क्रिएट किया जा सकेगा। यूजर किसी भी वॉलपेपर को 3D इमेज में कन्वर्ट कर सकेंगे। इसके लिए AI फीचर का इस्तेमाल किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language