Google ने Android 14 का पब्लिक बीटा 1 पिछले दिनों रिलीज किया है। इससे पहले अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के दो डेवलपर प्रिव्यू रोल आउट किए गए हैं। नए Android 14 में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कई तरह के नए फीचर्स मिलेंगे, जिनमें यूजर इंटरफेस से लेकर सिक्योरिटी और नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हैं। गूगल अगले महीने 10 मई को आयोजित होने वाले इवेंट Google I/O 2023 में Android 14 को पेश कर सकता है। इससे पहले कंपनी अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है।
Android 14 में एक ऐसा जबरदस्त फीचर आ रहा है, जो म्यूजिक लवर्स को बहुत पसंद आएगा। इस फीचर को एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Kieron Quinn ने बीटा वर्जन में स्पॉट किया है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का यह फीचर ‘Summary’ टैब के नाम से आएगा, जिसे Google Pixel डिवाइसेज में देखा गया है।
Android 14 Build में मौजूद यह फीचर यूजर्स के लाइब्रेरी में 30 दिन के म्यूजिक डेटा को स्टोर कर सकता है यानी यूजर ने पिछले 30 दिनों में जो भी सॉन्ग सुने होंगे वो इस टैब में दिखेंगे। यही नहीं, यह नया फीचर यूजर द्वारा सबसे ज्यादा सुने गए गानों, आर्टिस्ट, जीनर आदि के बारे में भी बताएगा।
यही नहीं, Android 14 के साथ आने वाला यह फीचर यह भी बताएगा कि यूजर ने दिन भर में कौन से गानें कितने बार सुने हैं। गूगल एंड्रॉइड के इस फीचर पर काफी लंबे समय से काम कर रहा था। 2021 में भी इस फीचर को एक APK टियरडाउन में स्पॉट किया गया था।
पिछले दिनों रोल आउट हुए Android 14 Beta में कई ऐसे फीचर्स देखे गए हैं, जो अपकमिंग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS की टक्कर का बना देगा। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में iOS की तरह ही बेहतर ग्राफिक्स मॉर्फिंग इफेक्ट और एडवांस लैंग्वेज सेटिंग्स दिए जाएंगे। यूजर अपने हिसाब से किसी भी ऐप की भाषा को बदल सकेंगे। इसके अलावा ऐप की प्राइवेसी और थर्ड पार्टी डेटा विजिबिलिटी में भी सुधार की गुंजाइश है।
Android 14 में फिजिकली चैलेंज्ड पर्सन के लिए नए एक्सेसिबिलिटी फीचर भी दिए जा सकते हैं, जिसके जरिए फिजिकल चैलेंज्ड यूजर्स भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language