comscore

Google लेकर आया शानदार AI फीचर्स, अब शॉपिंग करना होगा बहुत आसान

Google यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेक जाइंट ने AI शॉपिंग फीचर्स रिलीज कर दिए हैं। इनमें Let Google Call और Agentic Checkout टूल शामिल हैं। इनसे अब शॉपिंग करना आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2025, 12:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने खरीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए AI शॉपिंग फीचर्स को लॉन्च किया है। इन Agentic टूल की मदद से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खोजा जा सकता है। साथ ही, प्रोडक्ट की तुलना की जा सकती है। इनकी खूबी है कि ये प्रोडक्ट की सही कीमत और जानकारी निकाल सकते हैं और आस-पास के स्टोर में कॉल करके ग्राहक की ओर से खरीदारी को पूरा कर सकते हैं। news और पढें: Google ने फिर लॉन्च किया Cameyo, अब Windows ऐप्स चलेंगे सीधे Chrome ब्राउजर में

गूगल के अनुसार, सर्च के AI Mode में कम्युनिकेशन का विस्तार किया गया है। इससे अब यूजर प्रोडक्ट की डिटेल अपनी भाषा में दर्ज करके सर्च कर सकते हैं। इस क्वेयरी का रिजल्ट यूजर्स को तुरंत मिलेगा, जिनमें प्रोडक्ट की इमेज, कंपेरिजन टेबल और रिव्यू देखने को मिलेगा। इस जानकारी से सही प्रोडक्ट का चयन करना आसान हो जाएगा। news और पढें: Google Maps में आ गया Power Saving Mode, नेविगेशन के दौरान जल्दी खत्म नहीं होगी बैटरी

कंपनी ने आगे बताया कि यह फीचर गूगल के शॉपिंग ग्राफ से लैस है। इसमें 50 बिलियन से अधिक प्रोडक्ट की लिस्टिंग है, जो हर घंटे अपडेट होती है। अच्छी बात यह है कि इस सुविधा का सपोर्ट Google Gemini में भी मिलेगा। news और पढें: 50MP कैमरा और Tensor G5 वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का महा Discount, भूलकर भी न मिस करें सुनहरी Deal

Let Google Call फीचर

गूगल सर्च और जेमिनी में Let Google Call फीचर को जोड़ा गया है। इसकी खासियत है कि यह पास के स्टोर में खुद कॉल करके प्रोडक्ट, उसकी कीमत और उपलब्ध्ता से जुड़ी पूरी डिटेल लेकर ईमेल या मैसेज के जरिए यूजर को देता है। इसमें Duplex और Gemini टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Agentic Checkout

इस फीचर की मदद से किसी भी प्रोडक्ट को उसके साइज, कलर, क्वांटिटी और बजट के आधार पर ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, उस प्रोडक्ट का नोटिफिकेशन तब मिलेगा, जब प्राइस रेंज मैच होगी। वहीं, यह टूल गूगल पे (Google Pay) का उपयोग करके प्रोडक्ट भी खरीद सकता है, लेकिन यह कदम उठाने से पहले टूल यूजर से अनुमति लेगा।

कब मिलेंगे फीचर ?

कंपनी का कहना है कि इन AI शॉपिंग फीचर्स को अमेरिका में रोलआउट किया गया है। इनका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों ये फीचर सभी को मिल जाएंगे। फिलहाल, इन टूल की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में AI टूल को रिलीज किया जाएगा।