अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर

अब सिर्फ Pixel 10 फोन ही नहीं, बल्कि हर Android फोन में Google का कमाल का AI फोटो एडिटिंग फीचर मिलेगा, अब आप बस बोलकर या टाइप करके अपनी फोटो को तुरंत एडिट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 24, 2025, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग फीचर को अब और अधिक Android फोन में उपलब्ध करा दिया है। पहले यह फीचर केवल Pixel 10 सीरीज के फोन में ही मिलता था। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स अपने फोटो को सीधे Google Photos ऐप में नेचुरल लैंग्वेज कमांड यानी साधारण भाषा के आदेश देकर एडिट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यूजर टाइप या वॉइस के जरिए कह सकता है, “ब्राइटनेस बढ़ाओ” या “बैकग्राउंड हटाओ” और AI इस डिमांड के अनुसार फोटो एडिट कर देगा। Google के Gemini AI के द्वारा यह फीचर यूजर्स के लिए फोटो एडिटिंग को और भी आसान बनाने का काम करता है।

अपनी फोटो को बस बोलकर करें एडिट

पहले फोटो एडिटिंग में कई टूल्स और स्लाइडर्स का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिससे नए या कम एक्सपीरियंस वाले यूजर्स के लिए यह मुश्किल हो जाता था, लेकिन नए AI-पावर्ड फीचर में यूजर बस फोटो पर जाकर “Help me edit” ऑप्शन चुनता है और अपनी जरूरत के अनुसार एडिट के बारे में बोलता या टाइप करता है। इसके बाद Gemini AI उन कमांड्स को समझकर आवश्यक एडिट कर देता है। यूजर्स को एक से ज्यादा एडिटेड वर्जन दिखाए जाते हैं, जिससे वे आसानी से अपनी पसंद का वर्जन चुन सकते हैं। साथ ही ऐप में यह भी दिखाया जाता है कि कौन से एडिट AI के द्वारा किए गए हैं

कब मिलेगा यह फीचर भारत और बाकी देशों में?

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए यूजफुल है जिन्हें एडिटिंग नहीं आती हैअब उन्हें अलग-अलग टूल्स सीखने की जरूरत नहीं है, बस अपनी जरूरत बताएं और AI बाकी काम करेगाइससे कोई भी बिना ज्यादा प्रयास किए प्रोफेशनल लुक वाली फोटो बना सकता हैGoogle Photos ऐप में यह फीचर 7.42 या उससे ऊपर वाले वर्जन में काम करेगाफिलहाल यह सुविधा केवल अमेरिका के Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में Google इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध कराने की योजना बना रहा हैGoogle का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई टेक्नोलॉजी अपना रही हैGemini AI को Google Photos जैसे रोजमर्रा के ऐप्स में शामिल करके कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि एडिटिंग जैसी मुश्किल चीज भी अब सभी यूजर्स के लिए आसान बन जाएं