Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 01, 2025, 01:49 PM (IST)
Google ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की दुनिया में बड़ा कदम उठाया है। अब आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में AI इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना इंटरनेट भी एआई से विभिन्न तरह के सवालों के जवाब पा सकते हैं। दरअसल, गूगल ने अपने यूजर्स के लिए AI Edge Gallery नाम का ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का उद्देश्य बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन में एआई सुविधाएं प्रोवाइड करना है। इस ऐप के जरिए आप ऑफलाइन न केवल आप अपने विभिन्न सवालों के जवाब पा सकते हैं बल्कि इमेज जनरेट भी जनरेट करा सकते हैं। और पढें: Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील
Google AI Edge Gallery ऐप को फिलहाल Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। हालांकि, जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह ऐप बिना इंटरनेट के आपको AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सुविधाएं पेश करेगा। यह ऐप कुछ ढूंढने, डाउनलोड करने, इमेज जनरेट करने, सवालों के जवाब देने व कोड्स को लिखन व एडिट करने में मदद करेगा। यह एआई मॉडल आपके स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के ऑफलाइन काम करने में सक्षम है। और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल
गूगल के मुताबिक, इस ऐप में AI Chat और Ask Image जैसे फीचर्स मिलेंगे। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप AI Chat का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, तस्वीर जनरेट करने के लिए Ask Image का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन एआई सुविधाओं के लिए आपको न तो इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और न ही वाई-फाई कनेक्शन की। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
फिलहाल, Google ने इस ऐप को “Experimental Alpha release” के तौर पर रिलीज किया गया है। इस डेवलपर्स और कंपनियों के द्वारा इस्तेमाल करके मॉडिफाई किया जा सकता है। इसके अलावा, जल्द ही इसे iOS वर्जन के लिए रिलीज किया जाने वाला है।