comscore
News

Google ने शुरू की AI बेस्ड सर्च इंजन की टेस्टिंग, रिलेवेंट सोर्स के साथ देता है सटीक रिजल्ट

Google ने AI तकनीक पर काम करने वाले सर्च इंजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए सर्च लैब प्रोग्राम को जॉइन करके वेटलिस्ट में जुड़ना होगा।

Highlights

  • Google ने AI तकनीक पर काम करने वाले सर्च इंजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
  • यह प्लेटफॉर्म यूजर की क्वेरी का जवाब डिटेल मेनर में देता है।
  • इस इंजन को जुलाई में स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।
google (5)


Google ने माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस (SGE) सर्च इंजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह फ्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है। इसकी खूबी है कि यह यूजर की क्वेरी का जवाब डिटेल मैनर में देता है। साथ ही, रिलेवेंट सोर्स भी प्रदान करता है। इस सर्च इंजन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सर्च लैब प्रोग्राम में साइन-अप करना होगा। Also Read - Google ने पेश किए कई नए फीचर्स, Maps और लाइव कैप्शन में मिलेंगी नई सुविधाएं

गूगल के मुताबिक, SGE फीचर की टेस्टिंग के लिए कंपनी ने इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। यूजर को इस सुविधा का उपयोग करने के लिए सर्च लैब में जाकर साइन-इन करके वेटलिस्ट में जुड़ना होगा। इसके बाद गूगल खुद ईमेल भेजकर प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए कहेगा। Also Read - Google Pixel यूजर्स को मिलेगी राहत, नए अपडेट के साथ बैटरी ड्रेन समस्या हुई फिक्स!

सर्च लैब में जुड़ने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • अपने डेस्कटॉप में गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करें।
  • सर्च लैब वेबसाइट में जाकर Join Waitlist सिलेक्ट करें।
  • अब इंविटेशन का इंतजार करें।
  • जब कंपनी आपको इनवाइट मेल भेजेगी, तभी आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

मोबाइल यूजर्स करें यह काम

अगर आप मोबाइल पर कंपनी के लेटेस्ट सर्च का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो गूगल ऐप में जाएं। यहां आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में सर्च लैब का आइकन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके वेटलिस्ट जॉइन करें। Also Read - Google से होगी पूछताछ, इन-ऐप पेमेंट सिस्टम के गलत इस्तेमाल का आरोप

कब तक स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज होगा फीचर

गूगल ने अभी तक सर्च जेनरेटिव फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस इंजन को अगले महिने के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

मार्च में लॉन्च हुआ यह फीचर

गूगल ने मार्च के अंत में गूगल क्रोम यूजर्स के लिए रीडिंग मोड रिलीज किया था। इस फीचर की मदद से यूजर पूरे फोकस के साथ वेब पेज पर मौजूद कंटेंट को आसानी से पढ़ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर साइड पैनल के ड्रॉपडाउन मेन्यू में मिलेगा, जिसमें रीडिंग लिस्ट और बुकमार्क भी शामिल हैं। इस सुविधा के एक्टिवेट होने पर वेब पेज से इमेज, विज्ञापन और वीडियो आदि अपने आप हट जाती हैं, जिससे पूरा पेज रीडर-फ्रेंडली हो जाता है।

इससे पहले टेक जाइंट में गूगल ड्राइव को अपडेट किया था। इस प्लेटफॉर्म पर कई कस्टामाइजेशन ऑप्शन और लेफ्ट साइ में मेन्यू बार को जोड़ा गया। साथ ही, नोटिफिकेशन टैब के साइज को कम करके हेल्प, सेटिंग और ऑप्शन के साथ जोड़ा गया।

  • Published Date: May 27, 2023 10:16 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.