comscore

First Apple Store: एप्पल के लिए क्यों खास है आज का दिन? जानें

Apple के पहले फिजिकल स्टोर को 19 मई 2001 को अमेरिका के वर्जिनिया में ओपन किया था। आज यानी 19 मई 2023 को एप्पल अपन पहले स्टोर को एक बार फिर से रिओपन कर रहा है। इसमें यूजर्स को नया डिजिटाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 19, 2023, 11:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple के लिए 19 मई खास और यादगार दिन है।
  • इस दिन एप्पल ने अपने सबसे पहले फिजिकल स्टोर को ओपन किया था।
  • इस स्टोर में एप्पल के सभी प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसे यूजर्स खरीदने से पहले एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने पिछले महीने भारत में अपने पहले दो फिजिकल स्टोर ओपन किए हैं। इन दोनों स्टोर की ओपनिंग में कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आए थे। आज यानी 19 मई को एप्पल को अपना पहला फिजिकल स्टोर ओपन किए 23 साल हो गए। अमेरिकी कंपनी के लिए इसलिए आज का दिन खास है। साल 2001 में कंपनी ने वर्जिनिया के Tysons Corner में अपना पहला एप्पल स्टोर ओपन किया था। इस एप्पल स्टोर को 19 मई यानी आज एक बार फिर से रिओपन किया जा रहा है। हालांकि, इसका अब पता बदल जाएगा। news और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

Apple Store का इतिहास

एप्पल के ज्यादातर फिजिकल स्टोर पूरी दुनिया में अलग-अलग लोकेशन पर किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल में स्थित है। वहीं, कुछ एप्पल स्टोर को कंपनी ने स्टैंड अलोन तौर पर खोला है, जिसमें ग्राहकों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है। पहले एप्पल स्टोर के ओपन होने से पहले एप्पल के प्रोडक्ट्स 1993 में कैलिफॉर्निया के एप्पल पार्क में स्थित स्टोर से बेचे जा रहे थे। इसमें एप्पल के प्रोडक्ट्स के साथ-साथ मर्चेंडाइज, मग्स, आदि भी मिलते थे। news और पढें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण

जून 2015 में एप्पल ने इस स्टोर को रेनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया था। बाद में इसे सितंबर 2015 में दोबारा ओपन किया गया। रेनोवेट होने के बाद एप्पल अपने इस स्टोर में iPhones भी बेचने लगा। news और पढें: iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले Apple का सरप्राइज, भारत में यहां खुलेगा तीसरा स्टोर

1997 में पहला ऑनलाइन स्टोर

10 नवंबर 1997 को एप्पल ने अपने पहले ऑनलाइन स्टोर की घोषणा की थी। एप्पल के ऑनलाइन स्टोर को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया। बाद में इसे कई और देशों में उपलब्ध करा दिया गया। एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर यूजर्स को एप्पल के प्रोडक्ट्स iPhones, iMac, iPad, iPods आदि तो मिल जाते हैं, लेकिन फिजिकल स्टोर वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलता है।

19 मई क्यों है खास?

एप्पल का पहला स्टोर 19 मई को Tysons Cornor, वर्जिनिया में ओपन हुआ था। इस दिन कंपनी ने एक और स्टोर Glendale, कैलिफॉर्निया में भी ओपन किया था। एप्पल अपने पहले Tysons Cornor वाले स्टोर को आज यानी 19 मई को रिओपन करने जा रहा है। कंपनी ने इसका लोकेशन अब बदल दिया है। एप्पल के इस स्टोर के लिए अब नया टाइम मशीन ऐप क्रिएट किया गया है। इसमें आप एप्पल के चार आइकॉनिक स्टोर को नए अवतार में देख सकेंगे।

Apple के इस समय दुनिया में 270 से ज्यादा फिजिकल स्टोर हैं, जिनमें मंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर पिछले महीने लॉन्च किए गए हैं। एप्पल के स्टोर अपने प्रोडक्ट बेचने से ज्यादा यूजर्स को मिलने वाले एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। इस स्टोर में एप्पल के कर्मचारी यूजर्स को किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके इस्तेमाल करने के बारे में बताते हैं। यूजर्स चाहें तो एप्पल स्टोर में आकर एप्पल के किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।