Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 12:27 PM (IST)
Viral Post: सोशल मीडिया के दौर में लोग अब न्यूज चैनल और अखबारों की जगह WhatsApp मैसेज व सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तरह-तरह की जानकारी हासिल करते हैं। हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 के बाद से ATM से 500 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। अगर आपको भी सोशल मीडिया या फिर किसी WhatsApp ग्रुप पर इस तरह का कोई मैसेज प्राप्त हुआ है, तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन पोस्ट में कितनी सच्चाई है। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल पोस्ट के जरिए ऐसे ही एक पोस्ट की जानकारी शेयर की है। Priya Purohit नाम के हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘RBI to Stop 500 Notes from ATM by March 2026!’ और पढें: RBI की तैयारी! लोन या EMI न चुकाने पर आपका स्मार्टफोन होगा लॉक, ला सकता है नया नियम
RBI to stop ₹500 notes from ATMs by March 2026❓🤔
और पढें: Paytm को RBI ने दिया बड़ा झटका, 29 फरवरी से बंद होंगी ये सभी सेवाएं
Some social media posts claim that the Reserve Bank of India will discontinue the circulation of ₹500 notes by March 2026.#PIBFactCheck:
❌This claim is #fake!
✅ @RBI has made NO such announcement.
✅ ₹500 notes have… pic.twitter.com/F0Y3t0wHSf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 2, 2026
PIB Fact Check ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे Fake बताया है। हैंडल के मुताबिक, RBI ने इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। 500 रुपये के नोट बंद नहीं किए जा रहे और यह लीगल टेंडर में जारी रहेंगे। इसके साथ ही लोगों को कहा गया है कि इस तरह की फेक खबरों पर तुरंत विश्वास न करें और सबसे पहले ऑफिशियल सोर्स पर खबर को वेरिफाई करें।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि इस तरह 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर सामने आई हो। पुराने 1000 और 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से ही ऐसी खबरें कई बार सुर्खियों में आ चुकी है। हालांकि, हर बार इस तरह की फेक खबरों का खंडन कर दिया जाता है।
इस तरह की फेक खबरों पर लोग इस वजह से आसानी से विश्वास कर लेते हैं क्योंकि इससे पहले भारत सरकार पुराने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को बैन कर चुकी है। ऐसे में अब लोगों को अपने पास ज्यादा कैश रखने पर डर लगता है और वह समय समय पर ऐसी खबरों पर नजर बनाए रखते हैं जिसमें नोट बैन की जानकारी मिलती है। लोगों के डर का फायदा उठाते हुए कई सोशल मीडिया हैंडल इस तरह की डर फैलाने वाली झूठी खबरें वायरल करते रहते हैं।