comscore

Elista ने 65 इंच तक के पांच नए स्मार्ट टीवी भारत में किए लॉन्च, कीमत महज 16,999 रुपये से शुरू

Elista Xplore सीरीज के तहत भारत में 5 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च हो गए हैं। इन टीवी में 65 इंच तक का स्क्रीन साइज मिलता है। इनकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू है। जानें सभी टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Nov 23, 2023, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elista Xplore सीरीज भारत मेंलॉन्च
  • 5 स्क्रीन साइज के टीवी सीरीज में हैं शामिल
  • टीवी की कीमत 16,999 रुपये से शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elista Xplore सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने 5 स्क्रीन साइज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिसमें 65 इंच तक का स्क्रीन साइज मिलता है। खास बात यह है कि इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत महज 16,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इन पांच स्मार्ट टीवी में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं। ये टीवी Google TV पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, Apple TV और गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है। इनके साथ वॉइस इनेबल रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। news और पढें: Elista के 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के QLED Google TVs भारत में लॉन्च, कीमत 23990 रुपये से शुरू

Elista Xplore series Price in India

कीमत की बात करें, तो Elista Xplore सीरीज के Elista LED-GTV-32HILD मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। Elista LED-GTV-43FILED मॉडल 27,500 रुपये, Elista LED-GTV-43UILD मॉडल 31,500 रुपये, Elista LED-GTV-50UILED मॉडल 39,990 रुपये, Elista LED-GTV-55UILED मॉडल की कीमत 42,990 रुपये और Elista LED-GTV-65UILD की कीमत 62,990 रुपये है। इन सभी मॉडल्स की सेल आज से शुरू कर दी गई है। news और पढें: Elista ने 32 इंच और 43 इंच नए टीवी हुए लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये से कम

Elista Xplore series Specifications

Elista Xplore सीरीज में 32 इंच HD स्क्रीन दी गई है। वहीं, 40 इंच मॉडल HD स्क्रीन के साथ आता है। 43 इंच मॉडल में FHD स्क्रीन दिया गया है। 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में 4K डिस्प्ले मिलता है। जैसे कि हमने बताया यह सभी टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। बच्चों के लिए इन स्मार्ट टीवी में kid’s mode भी दिया गया है। 65 इंच स्क्रीन वाले फ्लैगशिप टीवी में Dolby Audio का सपोर्ट मिलता है। वहीं, 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच मॉडल्स में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इंटीग्रेटिड साउंडबार दिए गए हैं। news और पढें: 1299 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी सीरीज में ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, Apple TV, इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 3x HDMI, 1x RF, 2x USB और 1x AV In दिया गया है, जिसके जरिए आप आसानी से गेमिंग कंसोल, म्यूजिक सिस्टम आदि को टीवी से कनेक्ट कर सकेंगे।

इन टीवी में वॉल माउंटिंग व टेबल टॉप-स्टैंड का ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिए आप टीवी को आसानी से कहीं भी प्लेस कर सकते हैं। सभी टीवी के साथ वॉइस इनबल रिमोट कंट्रोल दिया गया है, जिसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं।