comscore

सरकार की चेतावनी! भूलकर भी न उठाएं इन नंबर से आने वाली कॉल्स, तुरंत करें रिपोर्ट

DoT (Department of Telecommunications) ने भारतीय यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। चेतावनी के जरिए कुछ इंटरनेशनल नंबर की जानकारी दी गई है, जिन्हें आपको उठाने से बचना चाहिए।

Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2024, 03:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

DoT Warning: भारत जितनी तेजी से डिजिटल हो रहा है, उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम भी अपने पैर पसार रहा है। साइबर क्राइम के मामलों को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच DoT (Department of Telecommunications) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के जरिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कुछ ऐसे नंबर्स जारी किए हैं, जिनसे आने वाली कॉल्स आपको भूलकर भी रिसीव नहीं करनी है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल। news और पढें: BSNL यूजर्स अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, ये नई सर्विस हुई लॉन्च

भारत में तेजी से साइबर फ्रॉड बढ़ रहा है। स्कैमर्स फ्रॉड कॉल्स व मैसेज के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ये स्कैमर्स कभी इंटरनेशनल नंबर्स के कॉल करके यूजर्स को लुभावनी जॉब देने का झांसा देते हैं, तो कभी उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके धमकाया जाता है और उनसे पैसे वूसले जाते हैं। इसी तरह की फेक कॉल्स से आपको सचेत करने के लिए DoT (Department of Telecommunications) ने कुछ इंटरनेशनल कंट्री कोड्स रिलीज किए हैं। इन कोड्स के साथ आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स से आपको सावधान रहना है और इनकी कॉल रिसीव न करके इन्हें तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है। news और पढें: Amazon Echo Dot Max से लेकर Echo Show 11 तक हुए लॉन्च, जानिए कीमत

इन नंबर्स से रहें सावधान

DOT ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यूजर्स को इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल्स से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है। पोस्ट में लिखा है, “रुको और सोचो।” आपको +77, +89, +85, +86, +84 कंट्री कोड से आने वाली कॉल्स से सावधान रहना है। इसके अलावा, कहा गया है कि DoT/TRAI इन कोड्स के जरिए आपको कभी कॉल नहीं करते।

तुरंत करें रिपोर्ट

इसके अलावा, पोस्ट में सभी देशवासियों से ऐसी फ्रॉड कॉल्स को रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। यूजर्स ऐसे फेक कॉल्स को सरकार के ऑफिशियल https://sancharsaathi.gov.in पोर्टल के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं। आपके रिपोर्ट करने के बाद DoT इन नंबर्स को ब्लॉक कर देगा और अन्य यूजर्स को इन कॉल्स से सुरक्षित रखेगा।