22 Jul, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Delhi Police का X अकाउंट हैक, थोड़ी ही देर में हुआ रिकवर

Delhi Police का ऑफिशियल X अकाउंट मंगलवार शाम हैक हो गया था। हैकर ने X अकाउंट की फोटो और बायो को बदल दिया था। हालांकि, तुरंत ही हैक अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 10, 2024, 11:15 PM IST

Delhi Police Twitter Hacked

Delhi Police X Account Hacked: मंगलावर शाम दिल्ली पुलिस का ऑफिशियल X अकाउंट हैक होने से हर तरह हड़कंप मच गया। हालांकि, हैक अकाउंट को कुछ ही देर में रिकवर कर लिया गया। फिलहाल, इस मामले की जांच चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट काफी एक्टिव रहता है, जिसके जरिए दिल्ली पुलिस क्राइम से जुड़ी अपडेट यूजर्स को देती है।

Maglc Edem ग्रुप की तस्वीर

मंगलवार शाम अचानक ही Delhi Police के ऑफिशियल X हैंडल की प्रोफाइल फोटो व बायो को बदल दिया गया था। उस वक्त दिल्ली पुलिस के लोगो की जगह Maglc Edem ग्रुप के नाम की तस्वीर प्रोफाइल फोटो पर लगा दी गई थी।

फोटो के अलावा, हैकर ने दिल्ली पुलिस के यूजर नेम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही हैक अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है। वहीं, हैकर द्वारा लगाई फोटो को भी रिमूव करके पुरानी दिल्ली पुलिस की तस्वीर DP में लगा दी गई है।

मामले की हो रही है जांच

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि अकाउंट को हैक करने के पीछे किस का हाथ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम हैकर की तलाश में लग चुकी है। IP एड्रेस के जरिए हैकर की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही साफ हो जाएगा कि इस हैकिंग के पीछे किसका हाथ है।

TRENDING NOW

काफी एक्टिव रहता है दिल्ली पुलिस का X अकाउंट

आपको बता दें, दिल्ली पुलिस का X अकाउंट काफी एक्टिव रहता है। X अकाउंट के जरिए दिल्ली पुलिस दिल्ली में हो रही सभी घटनाओं की अपडेट यूजर्स को प्रोवाइड करती है। इस अकाउंट पर इस वक्त 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language