25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Delhi Metro में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब WhatsApp से बुक कर पाएंगे मेट्रो टिकट

DMRC ने यात्रियों के लिए WhatsApp टिकट बुकिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है। अब यात्री सीधा व्हाट्सऐप से टिक बुक कर सकेंगे और उन्हें टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: May 31, 2023, 03:26 PM IST

dmrc

Story Highlights

  • DMRC ने WhatsApp टिकट बुकिंग सर्विस को लॉन्च किया है।
  • यात्री व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं।
  • व्हाट्सऐप से एक बार में केवल 6 टिकट बुक की जा सकती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप टिकट बुकिंग सेवा शुरू की है। इस सर्विस के तहत यात्री व्हाट्सऐप पर ही क्यूआर बेस्ड टिकट खरीद सकेंगे और उन्हें टिकट खरीदने के लिए काउंटर या टोकन मशीन की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, इस सेवा को अभी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन के लिए शुरू किया गया है।

डीएमआरसी का कहना है कि व्हाट्सऐप बेस्ड टिकट सर्विस के आने से यात्री समय पर एयरटपोर्ट पहुंच जाएंगे और उन्हें लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इससे पहले इस सर्विस को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL), मुंबई मेट्रो, पुणे मेट्रो, LएंडT मेट्रो रेल हैदराबाद, और चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) के जारी किया जा चुका है।

डीएमआरसी के MD Dr Vikas Kumar ने कहा कि व्हाट्सऐप टिकट बुकिंग सर्विस को एयरपोर्ट लाइन के लिए जारी कर दिया गया है, जिसे ऑरेंज मेट्रो लाइन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप चैटबॉट के नंबर पर मैसेज भेजना होगा और इसके बाद ही टिक बुक की जा सकेगी। इस सर्विस के माध्यम से मेट्रो में यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा।

TRENDING NOW

ऐसे करें WhatsApp से टिकट बुक

  • अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले 9650855800 व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर को सेव करें।
  • टिकट बुक करने के लिए WhatsApp ओपन करें और चैटबॉट नंबर पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें।
  • अब अपनी भाषा का चयन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आएगी, उसमे से बाय टिकट ऑप्शन चुनें।
  • अब मेट्रो स्टेशन एंटर का नाम करें और जितनी टिकट खरीदना चाहते हैं, उसकी संख्या दर्ज करें।
  • डिटेल कंफर्म करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • इतना करने के बाद आपको QR-बेस्ड टिकट मिलेगी, उसे आप AFC गेट पर लगे स्कैनर पर स्कैन करके यात्रा कर सकते हैं।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप टिक बुक सेवा के तहत यात्री एक बार केवल छह टिकट बुक कर सकते हैं। व्हाट्सऐप द्वारा बुक किया गया टिकट एक दिन तक वैलिड रहेगा और यात्रियों को 65 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करनी होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language