comscore

Cricket World Cup 2023: आज का Google Doodle बेहद खास, मिलेगी विश्व कप से जुड़ी जानकारी

Cricket World Cup 2023 के लिए Google ने खास डूडल बनाया है। इस स्पेशल Doodle में दो बत्तखों को Cricket खेलते हुए दर्शाया गया है। इस पर क्लिक करने पर टूर्नामेंट से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 05, 2023, 09:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • World Cup 2023 का आज आगाज होने वाला है।
  • Google ने खास डूडल बनाया है।
  • इस डूडल पर क्लिक करने पर टूर्नामेंट से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Cricket World Cup 2023 का आज यानी पांच अक्टूबर से आगाज होने वाला है। इस खास अवसर पर टेक कंपनी Google ने डूडल बनाया है, जिसमें दो बत्तखों को क्रिकेट (Cricket) खेलते हुए दिखाया गया है। इस डूडल पर जब आप क्लिक करेंगे, तो आपको टूर्नामेंट से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। बता दें कि आज विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। news और पढें: Google 27th Birthday: गूगल आज मना रहा 27वां जन्मदिन, खास अवसर पर बनाया Nostalgic डूडल

भारत कर रहा टूर्नामेंट की मेजबानी

गूगल डूडल पर क्लिक करने बाद सामने आए डिस्क्रिप्शन में बताया कि इस बार भारत वर्ल्ड कप 2023 के 13वें एडिशन की मेजबानी कर रहा है। इसमें 10 टीमें विश्व वीजेता का खिताब जीतने के लिए आपस में भिडेंगी। इस प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। news और पढें: International Women’s Day पर बना खास Google Doodle, ऐसे दिया महिलाओं को सलाम

इन टीमों ने लिया भाग

इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पार्टिसिपेट करने वाली है। news और पढें: Independence Day Google Doodle: आजादी के रंग में रंगा आज का गूगल, बनाया अनोखे थीम का डूडल

खेले जाएंगे 45 मैच

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें हर टीम अन्य टीमों से एक-एक बार भिडेंगी। केवल चार टीमें नॉकआउट स्टेज पार करके सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद चारों टीमों में से दो बेस्ट टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, जो कि अहमदाबाद में आयोजित होगा।

कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीम

वर्ल्ड कप 2023 का आज पहला मैच  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यदि आप घर से बाहर हैं और आप मैच मिस नहीं करना चाहते, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर लाइव देख सकते हैं। खास बात यह है कि आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गूगल ने पिछले महीने सितंबर में 25 साल पूरे किए थे, जिसके जश्न में खास डूडल बनाया गया। इस डूडल में गूगल की स्पेलिंग के बीच में 25 लिखा हुआ दिखाया गया।