
CoWin पोर्टल से डेटा लीक की जानकारी हाल ही में सामने आई थी। वहीं, अब सरकार ने इस मामले की गंभीरता देखते हुए इस पर अपना रुख साफ किया है। सरकार ने बताया है कि कोविन पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पोर्टल पर डेटा केवल OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए उपलब्ध होता है। कोई शख्स मोबाइल नंबर डालकर यूजर डेटा प्राप्त नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल्स।
आज सोमवार को ट्विटर पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया था कि सरकारी पोर्टल कोविन (COWIN) से करोड़ो भारतीय का निजी डेटा Telegram पर लीक हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि आम जनता के साथ-साथ कई बड़े नेताओं और पत्रकारों तक की आधार, पासपोर्ट व पैन कार्ड नंबर जैसी निजी जानकारी लीक हो गई है। ये पर्सनल डिटेल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट में बताया गया था कि टेलीग्राम बॉट में कोविन पोर्टल से जुड़ा नंबर दर्ज करने पर उससे लिंक जेंडर, डीओबी और वैक्सीनेशन सेंटर का नाम और वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आईडी का नंबर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, टेलीग्राम पर वोटर आईडी से लेकर आधार और पैन कार्ड तक की आईडी भी दिख रही है।
𝗖𝗢𝗪𝗜𝗡 𝗗𝗮𝘁𝗮 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗰𝗵 #CoWIN portal of Health Ministry @MoHFW_INDIA is Completely Safe with safeguards for Data Privacy.
Adequate Security Measures are in place on Co-WIN portal, with Web Application Firewall, Anti-DDoS, SSL/TLS, regular vulnerability assessment,…
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 12, 2023
इन्हीं खबरों और पोस्ट पर सरकार की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि यह बिना किसी आधार के और शरारती प्रकृति की रिपोर्ट्स हैं। यूजर्स के डेटा कोविन पोर्टल पर पूरी तरह से सुरक्षित है। को-विन पोर्टल की सुरक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल, एंटी-डीडीओएस, एसएसएल/टीएलएस, आईडेंटिटी एंड एक्सेस मैनेजमेंट जैसे सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। इसके अलावा, डेटा केवल ओटीपी ऑथेटिंकेशन के बेस्ड पर उपलब्ध कराया जाता है। ओटीपी के बिना कोई भी डेटा को किसी भी बीओटी के साथ शेयर नहीं कर सकता।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) को डेटा उल्लंघन के इस मामले को देखने और इस पर एक रिपोर्ट बनाने का अनुरोध किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language