comscore

CMF Watch 3 Pro धांसू डिजाइन और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

CMF Watch 3 Pro फाइनली लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यहां जानें वॉच की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 22, 2025, 05:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Watch 3 Pro स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई है। यह CMF Watch 2 Pro का अपग्रेड वर्जन है। इस वॉच में मेटल बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप दिए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने इसे “Most intelligent smartwatch yet” कहा है, जिसमें आपको कई एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। यह एआई आपका फिटनेट गाइड बनकर आपके लिए वर्कआउट प्लान प्रोवाइड करेगा। वॉच में ChatGPT का सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, वॉच में डुअल बैंड फाइव सिस्टम जीपीएस सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं वॉच से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal

CMF Watch 3 Pro Specifications

फीचर्स की बात करें, तो CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में आपको 670 Nits तक की ब्राइटनेस मिलते हैं। जैसे कि हमने बताया यह एआई फीचर से भरपूर स्मार्टवॉच है। इस वॉच में आपको ChatGPT का सपोर्ट मिलता है। आप अपनी आवाज के जरिए वॉच में नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन कॉल लगा सकते हैं। news और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट


वॉच में कई फिटनेस सेंसर मौजूद है। वॉच में मौजूद एआई आपकी फिटनेट हिस्ट्री के आधार पर आपके लिए वर्कआउट प्लान बनाकर देता है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।

साथ ही वॉच सिंगल चार्ज पर 13 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है। यह वॉच 99 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है। डिजाइन की बात करें, तो CMF की इस स्मार्टवॉच में आपको मेटल की बॉडी मिलती है। इसके साथ लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप मौजूद है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है।

CMF Watch 3 Pro Price

ग्लोबल मार्केट में CMF Watch 3 Pro को GBP 99 / Rs 11,540 रुपये में लॉन्च किया है, जिसकी सेल आज 22 जुलाई से ग्लोबली शुरू हो चुकी है। फिलहाल, कंपनी ने इस वॉच की इंडिया लॉन्च डेट रिवील नहीं की है।