Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2026, 01:27 PM (IST)
CMF Headphone Pro लंबे इंतजार के फाइनली भारत में दस्तक दे चुका है। यह कंपनी के लेटेस्ट वियरेबल हेडफोन है, जिसमें कंपनी ने कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। इन हेडफोन में शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने Active Noise Cancellation दिया है, जो कि 40dB तक के बैकग्राउंड साउंड को कम करता है। साथ ही इसमें 40mm dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं। पानी से बचाव के लिए हेडफोन में IPX2 रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 720mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं इस हेडफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: CMF Headphone Pro की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, CMF Watch 3 Pro की हो सकती है एंट्री!
CMF Headphone Pro में कंपनी ने 40mm dynamic ड्राइवर्स दिए हैं। यह हेडफोन High-Resolution Audio (Hi-Res) को सपोर्ट करते हैं। जैसे कि हमने बताया आउटडोर में शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने हेडफोन में Hybrid Adaptive Active Noise Cancellation दिया है, जो कि बाहरी शोर को 40db तक कम करता है। कंपनी ने हेडफोन्स को लाइट ग्रे, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन शामिल है। इन हेडफोन में कंपनी ने इंटरचेंजेबल ईयर कुशन दिए हैं। और पढें: CMF Headphone Pro और CMF Watch 3 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च, टीजर वीडियो जारी
India, it’s your time to remix everything.
और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
Headphone Pro. Available from 20 Jan, 12 PM. pic.twitter.com/J6GNTmmmLp
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) January 13, 2026
इन हेडफोन में कंपनी ने 720mAh बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक की प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। वहीं, ANC ऑन होने पर यह हेडफोन 50 घंटे तक काम करेंगे। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह हेडफोन 5 मिनट की चार्जिंग पर 8 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। हालांकि, यह ANC ऑफ होने पर काम करता है। हेडफोन का डायमेंशन 168.5×95.7×188.5mm और भार 238 ग्राम है।
CMF Headphone Pro को कंपनी ने 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, सेल के दौरान इसे 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस हेडफोन की सेल 20 जनवरी से शुरू होने जा रही है, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस हेडफोन को तीन कलर ऑप्शन Dark Grey, Light Green और Light Grey में पेश किया है।