comscore

CMF Buds 2, CMF Buds 2 Plus और CMF Buds 2a भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

CMF Buds 2 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत CMF Buds 2, CMF Buds 2 Plus और CMF Buds 2a को लॉन्च किया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2025, 04:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Phone 2 Pro फोन लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को भी एक्सपेंड कर दिया है। कंपनी ने CMF Phone 2 Pro लॉन्च के दौरान एक नहीं, दो नहीं… बल्कि एक-साथ 3 नए Buds भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ये बड्स CMF Buds 2, CMF Buds 2 Plus और CMF Buds 2a हैं। ये तीनों ही बड्स कई कलर ऑप्शन व शानदार फीचर्स से लैस है। यहां जानें बड्स की कीमत व खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal

CMF Buds 2, Buds 2 Plus, Buds 2a price in India

कीमत की बात करें, तो CMF Buds 2 को 2699 रुपये में लॉन्च किया है। CMF Buds 2 Plus को कंपनी ने 3,299 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, CMF Buds 2a इस सीरीज का एक एंट्री-लेवल ऑप्शन है, जिसकी कीमत 2199 रुपये है। CMF Buds 2 को कंपनी ने डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन व ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया है। प्लस मॉडल में ब्लू व लाइट ग्रे के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, 2ए में डार्क ग्रे, लाइट ग्रे व ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट

CMF Buds 2 specifications

फीचर्स की बात करें, तो सीएमएफ बड्स 2 में 11mm PMI ड्राइवर्स मिलते हैं, जिसके साथ Dirac Opteo सपोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें 48 dB Hybrid ANC सपोर्ट मौजूद है। इस बड्स में कंपनी ने Ultra Bass Technology 2.0 और Spatial Audio Effect का सपोर्ट मौजूद है। बैटरी की बात करें, तो यह बड्स ANC ऑफ होने पर सिंगल चार्ज पर 13.5 घंटे चलते हैं। वहीं, केस के साथ 55 घंटे तक की बैटरी मिलती है। इसके साथ बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 7.5 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं।

CMF Buds 2 Plus specifications

वहीं, दूसरी ओर सीएमएफ बड्स 2 प्लस में 12mm LCP ड्राइवर्स मिलते हैं, जिसके साथ Hi-Res LDAC सपोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें 50 dB Hybrid ANC सपोर्ट मौजूद है, जिसके साथ Smart Adaptive Mode मिलता है। इस बड्स में भी कंपनी ने Ultra Bass Technology 2.0 और Spatial Audio Effect का सपोर्ट दिया है। बैटरी की बात करें, तो ANC ऑफ होने पर यह बड्स सिंगल चार्ज पर 14 घंटे चलते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 61.5 घंटे तक की बैटरी मिलती है। इसके साथ बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 8.5 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं।

CMF Buds 2a specifications

CMF Buds 2a में 12.4 mm Bio-fibre ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसके साथ Dirac Tuning मिलता है। वहीं, इसमें 42 dB ANC सपोर्ट मौजूद है, जिसके साथ Transparency Mode मिलता है। इस बड्स में भी बाकी बड्स की तरफ Ultra Bass Technology 2.0 और Spatial Audio Effect का सपोर्ट मौजूद है। बैटरी की बात करें, तो ANC ऑफ होने पर यह बड्स सिंगल चार्ज पर 8 घंटे चलते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 35.5 घंटे तक चलेंगे।