
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 10:59 AM (IST)
CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus (TWS) की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इन बड्स को कंपनी ने अप्रैल महीने में लॉन्च किए थे। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने फाइनली बड्स की सेल भारत में शुरू कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो ये बड्स Active Noise Cancellation (ANC) से लैस है। बड्स 2 में जहां 48dB मिलता है, वहीं, Buds 2 Plus में 50dB मिलता है। पानी से बचाव के लिए कंपनी ने बड्स में IP55 रेटिंग मिलती है। आइए जानते हैं बड्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
कंपनी ने आज 25 जुलाई से CMF Buds 2 और Buds 2 Plus बड्स की सेल भारत में शुरू कर दी है। इन बड्स को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। कीमत की बात करें, तो CMF Buds 2 को 2,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन बड्स में कंपनी ने Dark Grey, Light Green और Orange कलर ऑप्शन पेश किया है। वहीं, CMF Buds 2 Plus को 3,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इनमें आपको Blue और Light Grey कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट
फीचर्स की बात करें, तो CMF Buds 2 में 11mm PMI ड्राइवर्स दिए गए हैं। वहीं, CMF Buds 2 Plus में 12mm LCP ड्राइवर्स मौजूद है, जिसके साथ LDAC सपोर्ट मिलता है। बेस मॉडल में आपको 48dB hybrid ANC मिलती है। वहीं, प्लस में 50dB ANC सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है।
ये दोनों ही बड्स 110ms low latency रेट के साथ आते हैं। इसके अलावा, इनमें 6 HD माइक्रोफोन मिलते हैं, जिसके जरिए Clear Voice Technology 3.0 सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.4 मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने इनमें डुअल ड्राइवर्स कनेक्टिविटी दी है। इन बड्स को आप Nothing X के साथ कंट्रोल कर सकते हैं।
इनमें कंपनी ने 460mAh की बैटरी दी है। वहीं, प्रत्येक बड्स में 53mAh बैटरी मौजूद है। बड्स 2 जहां सिंगल चार्ज पर 55 घंटे तक चलते हैं। वहीं, प्लस मॉडल 61.5 घंटे तक का प्लबैक मिलता है।