comscore

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.1 मॉडल, अब ChatGPT में आएंगे ये बदलाव

OpenAI ने लॉन्च किया अपना नया GPT-5.1 मॉडल, जो अब इंसानों की तरह बात करेगा, इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे ChatGPT अब और भी गर्मजोशी, दोस्ताना और समझदारी से जवाब देगा। क्या आप जानना चाहते हैं कि इसमें क्या-क्या नया है? आइए जानते हैं…

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 12:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने अपने नए मॉडल GPT-5.1 की घोषणा कर दी है। यह कंपनी के 5वीं जनरेशन के AI मॉडल का पहला बड़ा अपडेट है। नए अपडेट के तहत OpenAI ने तीन मॉडल पेश किए हैं…

  • GPT-5.1 Instant
  • GPT-5.1 Thinking
  • GPT-5.1 Auto

कंपनी का कहना है कि अब ChatGPT पहले से ज्यादा इंसानों की तरह बात करेगा। इसमें अब और भी ज्यादा गर्मजोशी और दोस्ताना अहसास होगा, जैसे कोई अपना आपसे बात कर रहा हो। यह नया अपडेट सबसे पहले ChatGPT Go, Plus, Pro और Business यूजर्स को मिलेगा। बाद में इसे फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

किन यूजर्स को मिलेगा GPT-5.1 का फायदा?

OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि GPT-5.1 Instant और Thinking दोनों मॉडल अब धीरे-धीरे सभी पेड यूजर्स तक पहुंच रहे हैं। डेवलपर्स के लिए भी ये मॉडल जल्द ही API में उपलब्ध होंगे, जहां Instant को GPT-5.1-chat-latest और Thinking को GPT-5.1 के नाम से जोड़ा गया है। कंपनी ने यह भी कहा कि GPT-5 मॉडल अगले तीन महीनों तक ChatGPT में उपलब्ध रहेगा, जिसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि पुराने मॉडल जैसे GPT-4o और GPT-4.1 को अभी जारी रखा जाएगा ताकि यूजर्स को ऑप्शन मिलते रहें।

GPT-5.1 Instant में क्या खास बदलाव किए गए हैं?

GPT-5.1 Instant मॉडल में कई नए सुधार किए गए हैं। यह मॉडल अब डिफॉल्ट रूप से फ्री यूजर्स के लिए भी सेट किया जाएगा। इसे ज्यादा ‘वार्म’ और ‘कन्वर्सेशनल’ बनाया गया है, यानी अब यह और ज्यादा स्वाभाविक और दोस्ताना तरीके से बात करेगा। कंपनी ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान कई यूजर्स इसके चुलबुले और इंसान जैसे जवाब देखकर हैरान रह गए। GPT-5 की सबसे बड़ी आलोचना यही थी कि इसके जवाब कुछ ठंडे और मशीन जैसे लगते थे, लेकिन GPT-5.1 में इसे पूरी तरह बदल दिया गया है। साथ ही अब यह मॉडल यूजर के निर्देशों को और सटीकता से फॉलो करता है और जरूरत पड़ने पर जवाब देने से पहले सोचने का समय भी लेता है, जिसे Adaptive Reasoning कहा जाता है।

GPT-5.1 Thinking और ChatGPT के नए फीचर क्या हैं?

दूसरी ओर GPT-5.1 Thinking मॉडल को भी काफी बेहतर बनाया गया है। यह अब पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावी और सरल भाषा में जवाब देता है। इसमें तकनीकी या मुश्किल शब्दों का इस्तेमाल कम कर दिया गया है, ताकि हर कोई इसे आसानी से समझ सके। OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर GPT-5.1 Auto जोड़ा है। यह सिस्टम अपने आप तय करता है कि कब Instant या Thinking मॉडल इस्तेमाल करना है, ये सवाल की कठिनाई पर निर्भर करेगा। इसके अलावा ChatGPT Personalisation Tool को भी बेहतर बनाया गया है। अब यूजर्स चैटबॉट की बोलने की स्टाइल अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं। नए स्टाइल्स में Professional, Candid और Quirky शामिल हैं, पुराने Cynical और Nerdy मोड भी अब रहेंगे। इन अपडेट्स के साथ OpenAI का ChatGPT अब पहले से कहीं ज्यादा इंसान जैसा एक्सपीरियंस देगा।