29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT के अनोखे फीचर ने मचाई खलबली, तेजी से वायरल हुई Ghibli स्टाइल इमेज, जानें कैसे बनाएं

ChatGPT Studio Ghibli: चैटजीपीटी के नए फीचर से बनाई गई घिबली स्टाइल वाली फोटो ने लोगों को दीवाना बना दिया है। आइए नीचे जानते हैं इमेज बनाने का तरीका।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 27, 2025, 07:46 PM IST

Studio Ghibli style images

ChatGPT Studio Ghibli: चैटजीपीटी-4 मॉडल में अनोखा फीचर जोड़ा गया है, जो इस समय ट्रेंड में बना हुआ है। यह एक इमेज जनरेशन टूल है। इसका नाम जीटी4o है, जो किसी भी आम फोटो को पॉपुलर Ghibli स्टाइल तस्वीर में तब्दील कर देता है। इसके द्वारा बनाई गई इमेज इंटरनेट पर छा गई हैं। यूजर्स भी अपनी पसंदीदा तस्वीरों को घिबली एनिमे स्टाइल फोटो में कंवर्ट करके शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल उठा रहा है कि स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) क्या है और घिबली स्टाइल इमेज कैसे बनाई जाती हैं, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। आइए जानते हैं…

इमेज के लिए देना होगा चार्ज

चैटजीपीटी का नया फीचर पेड वर्जन पर उपलब्ध है। यानी कि यूजर्स को घिबली स्टाइल इमेज बनाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि, चैटजीपीटी के Midjourney जैसे कई टूल के माध्यम से घिबली फोटो जनरेट की जा सकती हैं।

इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को टूल में अपनी पसंद की फोटो एंटर करनी होगी। फिर, Studio Ghibli-inspired फोटो जैसे कमांड देने होंगे। इसके बाद प्लेटफॉर्म इमेज तैयार कर देगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमेज

चैटजीपीटी के नए फीचर आने के बाद घिबली स्टाइल वाली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। कई लोगों ने खुद की तस्वीरों को घिबली स्टाइल में शेयर किया, तो कुछ ने बॉलीवुड के पॉपुलर सीन्स को घिबली में दर्शाया।

क्या है Ghibli Art ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सन 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने घिबली एनिमेशन स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो को अपनी भावनात्मक रूप से तैयार की गई स्टोरी लाइन और हाथों से बनाई गए एनिमेशन कैरेक्टर के लिए जाना जाता है।

TRENDING NOW

घिबली आर्ट यूनीक स्टाइल की फोटो होती हैं, जिनमें पेस्टल और म्यूटेड कलर पैलेट का उपयोग किया जाता है। इन तस्वीरों में रंग और कला की गहराई देखने को मिलती है। यही कारण है कि घिबली कला एनीमे पसंद करने वालों के दिलों में बसी हुई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language