
ChatGPT Studio Ghibli: चैटजीपीटी-4 मॉडल में अनोखा फीचर जोड़ा गया है, जो इस समय ट्रेंड में बना हुआ है। यह एक इमेज जनरेशन टूल है। इसका नाम जीटी4o है, जो किसी भी आम फोटो को पॉपुलर Ghibli स्टाइल तस्वीर में तब्दील कर देता है। इसके द्वारा बनाई गई इमेज इंटरनेट पर छा गई हैं। यूजर्स भी अपनी पसंदीदा तस्वीरों को घिबली एनिमे स्टाइल फोटो में कंवर्ट करके शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल उठा रहा है कि स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) क्या है और घिबली स्टाइल इमेज कैसे बनाई जाती हैं, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। आइए जानते हैं…
चैटजीपीटी का नया फीचर पेड वर्जन पर उपलब्ध है। यानी कि यूजर्स को घिबली स्टाइल इमेज बनाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि, चैटजीपीटी के Midjourney जैसे कई टूल के माध्यम से घिबली फोटो जनरेट की जा सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को टूल में अपनी पसंद की फोटो एंटर करनी होगी। फिर, Studio Ghibli-inspired फोटो जैसे कमांड देने होंगे। इसके बाद प्लेटफॉर्म इमेज तैयार कर देगा।
चैटजीपीटी के नए फीचर आने के बाद घिबली स्टाइल वाली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। कई लोगों ने खुद की तस्वीरों को घिबली स्टाइल में शेयर किया, तो कुछ ने बॉलीवुड के पॉपुलर सीन्स को घिबली में दर्शाया।
tremendous alpha right now in sending your wife photos of yall converted to studio ghibli anime pic.twitter.com/FROszdFSfN
— Grant Slatton (@GrantSlatton) March 25, 2025
Nobody asked for Bollywood movie scenes in Ghibli style — but here they are. pic.twitter.com/umiDAA7LNu
— Vivek Choudhary (@ivivekch) March 26, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सन 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने घिबली एनिमेशन स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो को अपनी भावनात्मक रूप से तैयार की गई स्टोरी लाइन और हाथों से बनाई गए एनिमेशन कैरेक्टर के लिए जाना जाता है।
घिबली आर्ट यूनीक स्टाइल की फोटो होती हैं, जिनमें पेस्टल और म्यूटेड कलर पैलेट का उपयोग किया जाता है। इन तस्वीरों में रंग और कला की गहराई देखने को मिलती है। यही कारण है कि घिबली कला एनीमे पसंद करने वालों के दिलों में बसी हुई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language