05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT कई घंटे ठप रहने के बाद दोबारा हुआ शुरू, यूजर्स को आई थी लॉग-इन करने में परेशानी

ChatGPT सेवा कई घंटे ठप रहने के बाद दोबारा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि जब चैटजीपीटी डाउन हुआ था, तो सबसे ज्यादा यूजर्स को लॉग-इन करने में परेशानी आई थी।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2023, 08:53 PM IST

chatgpt (2)
ChatGPT suffers mega outage, chat history unavailable for most users

Story Highlights

  • ChatGPT दोबारा एक्टिव हो गया है।
  • बीते सोमवार को चैटबॉट डाउन हो गया था।
  • आउटेज के दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने में समस्या आ रही थी।

OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT कई घंटे ठप रहने के बाद दोबारा एक्टिव हो गया है। दरअसल, यह सर्विस सोमवार को डाउन हुई थी और उस दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने और चैट हिस्ट्री चेक करने में काफी परेशानी आई। इसके अलावा, यूजर्स को वेबसाइट ओपन करने में भी समस्या आ रही थी।

बग के कारण सर्विस हुई डाउन!

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector की मानें, तो 82 प्रतिशत यूजर्स को ChatGPT ओपन नहीं कर पा रहे थे, जबकि 11 प्रतिशत यूजर को लॉग-इन करने और 7 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट व चैट हिस्ट्री चेक करने में समस्या आ रही थी।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक आउटेज की पीछे की वजह नहीं बताई है। लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म में बग आने के कारण सेवा डाउन हुई थी।

किन देशों में ठप हुआ चैटजीपीटी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सहित दुनिया भर के देशों में चैटजीपीटी की सेवा प्रभावित हुई और यूजर्स ने ट्विटर पर सर्विस डाउन होने की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किए।

ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले सप्ताह ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू किया था। हालांकि, सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत का ऐलान नहीं किया गया।

लेकिन यह साफ कर दिया कि सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को मुफ्त में ChatGPT-4 और उसके नए फीचर का अर्ली एक्सेस मिलेगा। वह सबसे पहले चैटजीपीटी की नई सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलवा उन्हें समय-समय पर महत्वपूर्ण अपडेट मिलते रहेंगे।

ChatGPT-4 हुआ लॉन्च

चैटजीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू करने से पहले ओपन एआई ने इस महीने की शुरुआत में ChatGPT-4 को रिलीज किया था। यह चैटबॉट जीपीटी-3.5 वर्जन की तुलना में बेहतर है। यह किसी भी टास्क को बहुत कम समय में पूरा कर लेता है।

TRENDING NOW

यदि आप इस चैटबॉट का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट डाउनलोड करना होगा। इसमें आपको चैटजीपीटी-4 मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language