
OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT कई घंटे ठप रहने के बाद दोबारा एक्टिव हो गया है। दरअसल, यह सर्विस सोमवार को डाउन हुई थी और उस दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने और चैट हिस्ट्री चेक करने में काफी परेशानी आई। इसके अलावा, यूजर्स को वेबसाइट ओपन करने में भी समस्या आ रही थी।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector की मानें, तो 82 प्रतिशत यूजर्स को ChatGPT ओपन नहीं कर पा रहे थे, जबकि 11 प्रतिशत यूजर को लॉग-इन करने और 7 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट व चैट हिस्ट्री चेक करने में समस्या आ रही थी।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक आउटेज की पीछे की वजह नहीं बताई है। लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म में बग आने के कारण सेवा डाउन हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सहित दुनिया भर के देशों में चैटजीपीटी की सेवा प्रभावित हुई और यूजर्स ने ट्विटर पर सर्विस डाउन होने की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले सप्ताह ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू किया था। हालांकि, सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत का ऐलान नहीं किया गया।
लेकिन यह साफ कर दिया कि सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को मुफ्त में ChatGPT-4 और उसके नए फीचर का अर्ली एक्सेस मिलेगा। वह सबसे पहले चैटजीपीटी की नई सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलवा उन्हें समय-समय पर महत्वपूर्ण अपडेट मिलते रहेंगे।
चैटजीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू करने से पहले ओपन एआई ने इस महीने की शुरुआत में ChatGPT-4 को रिलीज किया था। यह चैटबॉट जीपीटी-3.5 वर्जन की तुलना में बेहतर है। यह किसी भी टास्क को बहुत कम समय में पूरा कर लेता है।
यदि आप इस चैटबॉट का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट डाउनलोड करना होगा। इसमें आपको चैटजीपीटी-4 मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language