Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 17, 2023, 02:58 PM (IST)
टेक्नोलॉजी कंपनी ओपन एआई (OpenAI) ने भारतीय यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर शुक्रवार को देश में ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन शुरू करने का ऐलान किया है। अब यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को मुफ्त में ChatGPT-4 और उसके नए फीचर का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा। वहीं, कंपनी के सीईओ Sam Altman ने ट्वीट कर कहा कि OpenAI को भारत से बहुत प्यार है। इसलिए ChatGPT Plus के सब्सक्रिप्शन को भारत में उपलब्ध कराया गया है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
we ❤️ 🇮🇳 https://t.co/JJY7XksWNL
और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
— Sam Altman (@sama) March 17, 2023
और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool
कंपनी ने भारत में ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी सब्सक्रिप्शन की वही कीमत होगी, जो इस समय अमेरिका में सब्सक्रिप्शन का प्राइस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में अमेरिकन यूजर्स चैटजीपीटी प्लस के लिए हर महीने 20 डॉलर (करीब 1,650 रुपये) खर्च कर रहे हैं।
चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदने पर आप ओपनएआई के जीपीटी-4 चैटबॉट का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे। इसके अलावा, चैटजीपीटी में फास्ट रिस्पॉन्स के साथ नए फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे। साथ ही, समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलते रहेंगे।
टेक कंपनी ओपन एआई (OpenAI) ने इस सप्ताह की शुरुआत में ChatGPT-4 को लॉन्च किया था, जो GPT-3.5 वर्जन से बेहतर है। यह चैटबॉट कम समय में किसी भी टास्क को पूरा करने में सक्षम है।
अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट का इस्तेमाल करना होगा, जो इस वक्त जीपीटी-4 के साथ काम कर रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने बिंग चैट को पिछले महीने ग्लोबली पेश किया था।