Published By: Mona Dixit | Published: Jul 06, 2023, 12:02 PM (IST)
ChatGPT के क्रिएटर्स OpenAI एक बड़ी तैयारी में लग गए हैं। समय के साथ-साथ Artificial intelligence (AI) का चलन बढ़ता जा रहा है। OpenAI और Google के अलावा और भी कई टेक कंपनियां इस क्षेत्र में अपने कदम जमाने की ओर काम कर रही हैं। जहां एक तरह AI को आने वाले समय में लोगों के लिए वरदान कहा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कई रिपोर्ट में इसे मानव के लिए हानिकारक भी बताया गया है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
लोगों की इसी चिंता को दूर करने के लिए OpenAI एक नई टीम बना रहा है, जो “सुपरइंटेलिजेंट” एआई सिस्टम को चलाने और कंट्रोल करने के तरीके डेवलप करेगी। OpenAI के मुख्य वैज्ञानिक और कंपनी के सह-संस्थापकों में से एक Ilya Sutskever इस टीम का नेतृत्व करेंगे। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
OpenAI ने जरूरी सोर्स का निवेश करने और एक नई रिसर्च टीम बनाने की तैयारी में लग गई है। यह टीम सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि इसकी AI मनुष्यों के लिए सुरक्षित रहे। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool
एक ब्लॉग पोस्ट में OpenAI की एलाइनमेंट (Alignment) टीम के प्रमुख Sutskever और Jan Leike ने भविष्यवाणी की है कि मनुष्यों की तुलना में अधिक बुद्धिमत्ता वाला AI एक दशक के भीतर आ सकता है। यह AI जरूरी नहीं कि परोपकारी हो। इसे कंट्रोल करने और प्रतिबंधित करने के तरीकों पर रिसर्च करने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा है कि वर्तमान में उनके पास संभावित सुपरइंटेलिजेंट एआई को संचालित करने या कंट्रोल करने और इसे खराब होने से रोकने का कोई समाधान नहीं है। AI को संरेखित करने वाली उनकी अभी की टेक्नोलॉजी Artificial Intelligence (AI) की निगरानी करने की मनुष्यों की क्षमता पर ही निर्भर करती है। हालांकि, इंसान उनसे ज्यादा स्मार्ट तरीके से AI सिस्टम की निगरानी नहीं कर पाएंगे।
“सुपरइंटेलिजेंस एलाइनमेंट” के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए OpenAI एक नई सुपरएलाइनमेंट टीम बना रहा है। ओपनएआई के पिछले एलाइनमेंट डिवीजन के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ-साथ कंपनी के अन्य संगठनों के रिसर्च से जुड़ी टीम का लक्ष्य अगले चार वर्षों में सुपरइंटेलिजेंट एआई को कंट्रोल करने की मुख्य टेक्नोलॉजी चैलेंज को सॉल्व करना होगा।
लीके, शुलमैन और वू का मानना है कि सुपरइंटेलिजेंस एलाइनमेंट एक मशीन लर्निंग समस्या है और वे सोचते हैं कि अच्छे मशीन लर्निंग एक्सपर्ट इसे हल करने के लिए जरूरी होंगे। अब देखना यह होगा कि OpenAI की यह टीम किस प्रकार AI से मानव को सुरक्षित रखने के तरीके खोजती है।