comscore

ChatGPT में आया ब्राउजिंग फीचर, यूजर्स को मिलेगी सटीक जानकारी

ChatGPT स्मार्ट हो गया है। OpenAI ने इस AI चैटबॉट में ब्राउजिंग फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर सटीक जानकारी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 28, 2023, 02:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT हुआ स्मार्ट।
  • AI चैटबॉट में जुड़ा ब्राउजिंग फीचर।
  • यूजर्स को मिलेगी सटीक रियल टाइम जानकारी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT अपग्रेड हो गया है। OpenAI ने इस प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए नया ब्राउजिंग फीचर ऐड करने का ऐलान किया है। इस फीचर के आने से यूजर्स चैटबॉट में 2021 से पहले की जानकारी के साथ सटीक रियल टाइम इंफॉर्मेशन मिलेगी। इससे पहले प्लेटफॉर्म पर केवल 2021 से पहले की जानकारी मिलती थी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल जून में चैटजीपीटी के अपग्रेडेड वर्जन यानी ChatGPT Plus में यह सुविधा प्रदान की थी। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

ChatGPT में कर पाएंगे इंटरनेट यूज

ओपनएआई के मुताबिक, ChatGPT में ब्राउजिंग फीचर आने से यूजर्स इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें बिंग एक्सटेंशन का उपयोग करना होगा। इससे अब गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले Google Bard को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

कंपनी का मानना है कि नया ब्राउजिंग फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे यूजर्स को सटीक जानकारी मिलेगी। इस फीचर से गलत जानकारी मिलने की आशंका भी बहुत कम हो जाएगी।

फीचर इस्तेमाल करने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन

कंपनी ने बताया कि ब्राउजिंग फीचर प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस फीचर को जल्द ही सभी आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको जीपीटी प्लस की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी।

हाल में जुड़ा खास फीचर

ओपनएआई ने हाल ही में चैटजीपीटी में देखने, बोलने और सुनने की क्षमता प्रदान की थी। इन स्मार्ट फीचर्स के आने से आप चैटबॉट से बात कर सकेंगे और बोलकर सवाल पूछ पाएंगे।

आपको प्लेटफॉर्म से पांच अलग-अलग आवाजों में जवाब मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें आवाज चुनने की आजादी मिलेगी। इसका मतलब है कि आप अपनी पसंद की आवाज को सिलेक्ट कर सकेंगे।