Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 28, 2023, 02:17 PM (IST)
ChatGPT अपग्रेड हो गया है। OpenAI ने इस प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए नया ब्राउजिंग फीचर ऐड करने का ऐलान किया है। इस फीचर के आने से यूजर्स चैटबॉट में 2021 से पहले की जानकारी के साथ सटीक रियल टाइम इंफॉर्मेशन मिलेगी। इससे पहले प्लेटफॉर्म पर केवल 2021 से पहले की जानकारी मिलती थी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल जून में चैटजीपीटी के अपग्रेडेड वर्जन यानी ChatGPT Plus में यह सुविधा प्रदान की थी। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
ओपनएआई के मुताबिक, ChatGPT में ब्राउजिंग फीचर आने से यूजर्स इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें बिंग एक्सटेंशन का उपयोग करना होगा। इससे अब गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले Google Bard को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
ChatGPT can now browse the internet to provide you with current and authoritative information, complete with direct links to sources. It is no longer limited to data before September 2021. pic.twitter.com/pyj8a9HWkB
और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
— OpenAI (@OpenAI) September 27, 2023
कंपनी का मानना है कि नया ब्राउजिंग फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे यूजर्स को सटीक जानकारी मिलेगी। इस फीचर से गलत जानकारी मिलने की आशंका भी बहुत कम हो जाएगी।
कंपनी ने बताया कि ब्राउजिंग फीचर प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस फीचर को जल्द ही सभी आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको जीपीटी प्लस की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी।
Browsing is available to Plus and Enterprise users today, and we’ll expand to all users soon. To enable, choose Browse with Bing in the selector under GPT-4.
— OpenAI (@OpenAI) September 27, 2023
ओपनएआई ने हाल ही में चैटजीपीटी में देखने, बोलने और सुनने की क्षमता प्रदान की थी। इन स्मार्ट फीचर्स के आने से आप चैटबॉट से बात कर सकेंगे और बोलकर सवाल पूछ पाएंगे।
आपको प्लेटफॉर्म से पांच अलग-अलग आवाजों में जवाब मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें आवाज चुनने की आजादी मिलेगी। इसका मतलब है कि आप अपनी पसंद की आवाज को सिलेक्ट कर सकेंगे।