Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 16, 2023, 04:12 PM (IST)
ChatGPT AI पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बना हुआ है। OpenAI द्वारा डेवलप किया गया यह एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इंसानों की तरह पूछे गए सवालों के जबाब दे सकता है। ChatGPT के बाद एक और नया AI चैटबॉट सामने आया है, जो इंसानों की दुनिया को कब्जा करके इसे खत्म करना चाहता है। इसके बाद यह चैटबॉट खुद को अमर करना चाहता है। ChaosGPT नाम का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल अपने निगेटव रिस्पॉन्स की वजह से चर्चा में आया है।
OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के लॉन्च के बाद से ही कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने अपने चैटबॉट बाजार में उतारे हैं। अब तक लॉन्च हुए सभी चैटबॉट्स इंसानों के काम को आसान बनाने का काम कर रहे हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स और रिसर्च स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि इन चैटबॉट्स के आने से इंसानों को नुकसान पहुंचेगा। लोगों के जॉब्स कम हो सकते हैं। वहीं, एक ऐसा चैटबॉट भी सामने आया है, जिसे इंसानियत के लिए खतरा बताया जा रहा है।
ऐसा ही एक चैटबॉट ChaosGPT सामने आया है, जो इंसानों को लेकर अपने इरादे और दुनिया पर कब्जे की बात कर रहा है। ChaosGPT ने अपनी प्लानिंग के बारे में YouTube और सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से बताया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस चैटबॉट को OpenAI के Auto-GPT के जरिए बनाया गया है। यह एक ओपन सोर्स ऐप है, जो OpenAI के लैंग्वेज मॉडल GPT-4 पर आधारित है।
ChaosGPT के बारे में सबसे पहले एक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी मिली है। इसमें चैटबॉट के मंसूबों के बारे में बताया गया है। आपने अगर हॉलीवुड की कोई Sci-Fi मूवी देखी होगी, तो आपने उसमें एक सुपरविलेन देखा होगा। ChaosGPT भी अपने आप को सुपरविलेन से कम नहीं समझता है। इस चैटबॉट ने खुद को पावर हंगरी और डिस्ट्रक्टिव बताया है। ChaosGPT ने अपने 5 मुख्य लक्ष्य रखे हैं, जिसमें पहला लक्ष्य इंसानों को खत्म करना है। वहीं, इसका अगला लक्ष्या ग्लोबल डोमिनेंस स्थापित करना है। यही नहीं, यह AI दुनिया में अराजकता और विनाश फैलाने की बात भी कह रहा है।
हालांकि, यह चैटबॉट सही है या नहीं यह अभी साफ नहीं है। ऐसा लग रहा है कि यह कोई चैटबॉट नहीं है। बल्कि, किसी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई शरारत है।