comscore

CES 2026: ऑन-डिवाइस AI टूल्स वाले LG Gram Laptops से उठा पर्दा, जानें फीचर्स

2026 LG Gram laptop लाइनअप को Consumer Electronics Show (CES 2026) के दौरान पेश कर दियागया है, जो कि लाइट वेट डिजाइन, अपडेटेड मटीरियल और AI फीचर्स के साथ आते हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2026: LG Electronics ने Consumer Electronics Show (CES 2026) के दौरान नया 2026 LG Gram laptop लाइनअप पेश किया है। कंपनी ने इस नई रेंज में लाइट वेट डिजाइन, अपडेटेड मटीरियल और AI फीचर्स पर फोकस किया है। कंपनी ने इस लाइनअप को लाइटवेट रखने के लिए नया चेसिस मटीरियल डिजाइन दिया है, जो बिना लैपटॉप का वजन बढ़ाए इम्प्रूव्ड ड्यूरिबिल्टी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इनमें शानदार ऑन-डिवाइव व क्लाउड बेस्ड AI टूल्स का एक्सेस भी दिया है। news और पढें: CES 2026 में LG पेश करेगा अपना नया Flagship Micro RGB evo TV, जानें ऐसा क्या है खास इसमें

2026 LG Gram laptops features and specs

2026 LG Gram laptop लाइनअप के अपडेटेड मटीरियल की बात करें, तो कंपनी ने लैपटॉप में Aerominum नाम के मटीरियल का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह मटीरियल बिना वजन बढ़ाए यूजर्स को शानदार ड्यूरिबिल्टी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, लैपटॉप स्क्रैच रसिस्टेंस के साथ आते हैं। news और पढें: Best Double Door Fridge: लाखों की कीमत वाले डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, Diwali सेल का बंपर ऑफर


AI फीचर्स की बात करें, तो कुछ मॉडल्स में ऑन-डिवाइस AI व क्लाउड बेस्ड AI फीचर्स दोनों का ही एक्सेस मिलता है। इनमें आपको Microsoft Copilot+ PC फीचर्स का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके साथ LG के खुद के ऑन-डिवाइस AI टूल्स भी इसमें शामिल हैं, जिन्हें एक्सेस करन के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि इन डिवाइस को खासतौर पर मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन तिया गया है।

इसमें मौजूद LG Gram Pro 17 (model 17Z90UR) के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 17 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 5050 Laptop GPU से लैस है, जिसके साथ आपको 8GB GDDR7 RAM मिलती है।

LG Gram Pro 16 (model 16Z90U) मॉडल में 16 इंच का WQXGA+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको दोनों ऑन-डिवाइस और कलाउड-बेस्ड AI फीचर्स का एक्सेस मिलता है।