Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 06, 2026, 02:38 PM (IST)
और पढें: CES 2026 में Asus का जलवा, नए ROG Zephyrus Laptop और ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप हुए लॉन्च
CES 2026: सबसे बड़े इवेंट में ह्यूमनॉइड रोबोट Atlas की एंट्री हो गई है। इस रोबोट को हुंडई और बोस्टन डायनेमिक्स ने मिलकर तैयार किया है। इसका इस्तेमाल असली दुनिया में किया जाएगा। इससे इंसानों और रोबोट के बीच तालमेल बेहतर होगा और काम जल्दी से पूरा होगा। आपको बता दें कि इस रोबोट पर पिछले कई वर्षों से काम चल रहा था। अब इसे लोगों के आगे पेश किया गया है। और पढें: CES 2026 में AMD का बड़ा ऐलान, AI और गेमिंग के लिए नए सुपरफास्ट प्रोसेसर किए पेश
कंपनी के मुताबिक, Atlas रोबोट बहुत एडवांस है। इस खास रोबोट को फैक्टरी वर्क के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग साल 2028 तक Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारखाने में किया जाएगा, जो Georgia के सवाना में स्थित है। शुरुआत में यह पार्ट असेंबली जैसे कार्य संभालेगा। बाद में इसे अन्य कार्यों में शामिल किया जाएगा। इस कदम से आने वाला समय पूरी तरह से बदल जाएगा। काम में तेजी आएगी और व्हीकल तेजी से तैयार होंगे। और पढें: CES 2026: JBL ने लॉन्च किए Sense Pro और Sense Lite Earphones, जानें कीमत और फीचर्स
इस रोबोट की लंबाई 7.5 फीट है। यह 110 पाउंड वजन उठाने में सक्षम है। यह 40 डिग्री सेलसियस तापमान में काम कर सकता है। इसको IP67 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि रोबोट पानी में भीगने के बाद भी काम करेगा।
इस रोबोट में बदले जाने वाला बैटरी सिस्टम मिलता है। इसकी बैटरी बैकअप टाइम 4 घंटे है। इसमें आने वाले महीनों में गूगल डीपमांड व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे यह कई गुना स्मार्ट हो जाएगा और यह बेहतर परफॉर्म करेगा। इसके लिए कंपनी ने गूगल और NVIDIA के साथ साझेदारी की है।
बोस्टन डायनेमिक्स ने साल 2011 में ATLAS रोबोट पर काम करना शुरू किया था। साल 2024 तक इसे डिजाइन किया गया। अब रोबोट को पहली बार शोकेस किया गया है। हालांकि, अभी तक पब्लिक डेमो के लिए रोबोट को नहीं उतारा गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रोबोट से जुड़ा बड़ा अपडेट आ सकता है।